पैसों की है जरूरत तो प्रोफेशनल लोन का ऑप्शन चुनें, जानिए किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ती है जरूरत

प्रोफेशनल लोन उन प्रोफेशनली क्वालिफाइड लोगों को दिए जाते हैं जो व्यक्तिगत या कारोबारी के तौर पर लोगों को प्रोफेशनल सर्विस देते हैं.

  • Team Money9
  • Updated Date - October 26, 2021, 02:28 IST
If you need money, then choose the option of professional loan, know which documents are required

इस लोन में आंशिक भुगतान या प्री-पेमेंट करने पर कोई चार्ज नहीं लगता है. लेकिन ग्राहक को अपने स्रोत से इसे चुकाना होता है.

इस लोन में आंशिक भुगतान या प्री-पेमेंट करने पर कोई चार्ज नहीं लगता है. लेकिन ग्राहक को अपने स्रोत से इसे चुकाना होता है.

अगर आपको पैसों की जरुरत है और आप डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रट्रीज जैसे प्रोफेशनल्स में शामिल हैं तो आप प्रोफेशनल लोन (Professional loan) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. कई मामलों में यह पर्सनल लोन (Personal Loan) से ज्यादा बेहतर ऑप्शन है. प्रोफेशनल लोन उन प्रोफेशनली क्वालिफाइड लोगों को दिए जाते हैं जो व्यक्तिगत या कारोबारी के तौर पर लोगों को प्रोफेशनल सर्विस देते हैं. आज हम आपको इसी लोन के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.

प्रोफेशनल लोन के फायदे

प्रोफेशनल लोन लेना काफी आसान माना जाता है
प्रोफेशनल लोन के लिए मिनिमम डॉक्यूमेंटशन की जरूरत पड़ती है.
इसकी प्रोसेसिंग फीस काफी कम होती है और कोई छिपा हुआ चार्ज भी नहीं होता.
इस तरह के लोन की दरें काफी प्रतिस्पर्द्धी होती हैं. हर बैंक चाहता है कि उसके पास ज्यादा से ज्यादा इस तरह के ग्राहक हों.
प्रोफेशनल लोन कितना मिलेगा, यह आपकी जरुरत और मौजूदा जिम्मेदारियों देख कर तय होता है. इसमें ग्राहक की क्रेडिट हिस्ट्री भी अहम भूमिका निभाती है.
इस लोन में आंशिक भुगतान या प्री-पेमेंट करने पर कोई चार्ज नहीं लगता है. लेकिन ग्राहक को अपने स्रोत से इसे चुकाना होता है.
अगर कस्टमर भविष्य में ज्यादा लोन लेना चाहता है तो उसे टॉप-अप भी मिल जाता है. हालांकि, प्रोफेशनल लोन के लिए तय किए गए नियम और शर्तें बैंकों के हिसाब से बदलती हैं.

लोन मंजूर करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन

प्रोफेशनल लोन मंजूर करने की प्रक्रिया में किसी डॉक्यूमेंट में आपको किसी कागज पर हस्ताक्षर नहीं करते होते हैं और न पोस्ट डेटेड चेक देने होते हैं. सारी प्रक्रिया ऑनलाइन ई-साइनिंग के जरिये होती है. ईएमआई पेमेंट के लिए e-NACH का इस्तेमाल किया जाता है. अगर कस्टमर भविष्य में ज्यादा लोन लेना चाहता है तो उसे टॉप-अप भी मिल जाता है. हालांकि प्रोफेशनल लोन के लिए तय किए गए नियम और शर्तें बैंकों के हिसाब से बदलती हैं.

इन डॉक्यूमेंट्स के साथ लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है: –

प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन का प्रूफ
केवाईसी डॉक्यूमेंट
बैंक स्टेटमेंट
रोजगार या बिजनेस का प्रूफ

पर्सनल लोन से सस्ता है प्रोफेशनल लोन

प्रोफेशनल लोन, पर्सनल लोन से सस्ता होता है.
स्वरोजगार करने वाले या सैलरी पाने वाले प्रोफेशनल के लिए लोन की दरें 9.9 फीसदी से शुरू होती है.
जबकि पर्सनल लोन की दरें 12 फीसदी से शुरू होती है.

Published - October 26, 2021, 02:28 IST