Personal Loan लेने का सोच रहे हैं तो इन बातों का अवश्य रखें ध्यान, होगा फायदा

लोन के मामले में Credit Score काफी महत्वपूर्ण होता है. एक अच्छा क्रेडिट स्कोर ग्राहक को आसानी से कम ब्याज दर वाला पर्सनल लोन दिला सकता है.

Mudra loan distribution declines by 50 per cent in the first half of FY 2022

MUDRA लोन को 2015 में पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत में अधिक से अधिक छोटे आंत्रप्रेन्योर बनाने के के लिए लॉन्च किया था.

MUDRA लोन को 2015 में पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत में अधिक से अधिक छोटे आंत्रप्रेन्योर बनाने के के लिए लॉन्च किया था.

नकदी संकट के समय Personal loan काफी मददगार साबित होता है. साथ ही यह कल की कमाई को आज खर्च करने का एक बेहतरीन साधन भी है. बाजार में पर्सनल लोन पर कई तरह के ऑफर उपलब्ध होते हैं. कुछ बैंक अपने ग्राहकों से प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन की भी पेशकश करते हैं. हालांकि, पर्सनल लोन पर ब्याज दर अन्य लोन्स की तुलना में काफी अधिक होती है. इसलिए एक्सपर्ट अन्य कोई विकल्प नहीं होने पर ही पर्सनल लोन लेने की सलाह देते हैं. अगर आप भी पर्सनल लोन लेने का सोच रहे हैं, तो ये बातें आपके लिए फायदेमंद साबित होगी.

ऑफर्स का उठाएं फायदा

कई बैंक और वित्तीय संस्थान पर्सनल लोन के लिए ऑफर्स की पेशकश करते हैं. इन ऑफर्स में Personal loan के साथ ग्राहक को कई फायदे दिये जाते हैं, इनमें ब्याज दर में कुछ छूट भी शामिल है. ग्राहक को पर्सनल लोन लेने से पहले मार्केट में उपलब्ध ऐसे ऑफर्स के बारे में जानकारी अवश्य कर लेनी चाहिए. साथ ही बाजार में उपलब्ध विभिन्न पर्सनल लोन्स की ब्याज दरों की तुलना कर लेनी चाहिए. जो बैंक या वित्तीय संस्थान सबसे कम ब्याज दर के साथ लोन दे, उसे ही चुनना चाहिए.

ग्राहक की विश्वसनीयता

पर्सनल लोन में ग्राहक की विश्वसनीयता काफी मायने रखती है. ग्राहक की विश्वसनीयता जितनी ज्यादा होगी, उसे उतनी आसानी से अपनी पसंद का लोन मिल सकता है. लोकप्रिय संस्थानों और मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों को अपनी मनमाफिक लोन डील्स मिलने में आसानी होती है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि बड़ी और लोकप्रिय कंपनियों में काम करने वाले लोगों की नौकरी में स्थायित्व अधिक होता है, जिससे यह समझा जाता है कि वे समय पर अपना लोन चुकाने में अधिक समर्थ हैं.

बेहतर हो क्रेडिट स्कोर

लोन के मामले में क्रेडिट स्कोर (Credit Score) काफी महत्वपूर्ण होता है. एक अच्छा क्रेडिट स्कोर ग्राहक को आसानी से कम ब्याज दर वाला पर्सनल लोन दिला सकता है. 750 और इससे अधिक का क्रेडिट स्कोर एक अच्छी पर्सनल लोन डील की संभावना काफी बढ़ा देता है. ग्राहक अपने क्रेडिट युटिलाइजेशन रेशियो को 30 फीसद की सीमा में रखकर अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रख सकते हैं.

भुगतान हिस्ट्री

ग्राहक की भुगतान हिस्ट्री अच्छी होना लोन लेते समय फायदेमंद साबित होता है. इसलिए हमेशा अपने क्रेडिट कार्ड्स के बिल का पूरा भुगतान करने की कोशिश करनी चाहिए और समय पर अपना कर्ज चुका देना चाहिए. अगर ग्राहक द्वारा कोई अन्य लोन भी पहले से लिया हुआ है, तो उसकी EMI नियमित रूप से जमा होनी चाहिए. इससे ग्राहक को नया लोन लेने में काफी सहूलियत होगी. साथ ही उसे कम ब्याज दर वाला लोन मिलने की संभावना भी बढ़ जाएगी.

Published - August 2, 2021, 01:54 IST