घर बैठे डेबिट कार्ड का PIN जनरेट करने की सुविधा दे रहा है ये बैंक, बस करना होगा ये काम

भारतीय स्‍टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहक ब्रांच में जाए बगैर तुरंत अपने डेबिट कार्ड का पिन जेनरेट कर सकते हैं. इस पिन को ग्रीन पिन कहा जाता है.

  • Team Money9
  • Updated Date - October 1, 2021, 02:49 IST
How to generate SBI debit card Green PIN? Here are three ways

सबसे पहले आपको www.onlinesbi.com पर जाना होगा. वहां आप यूजर आईडी और अपना पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.

सबसे पहले आपको www.onlinesbi.com पर जाना होगा. वहां आप यूजर आईडी और अपना पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.

भारतीय स्‍टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहक ब्रांच में जाए बगैर तुरंत अपने डेबिट कार्ड का पिन जेनरेट कर सकते हैं. इस पिन को ग्रीन पिन कहा जाता है. यह डेबिट कार्ड का पिन जेनरेट करने का सुविधाजनक तरीका है. इसे आईवीआर, इंटरनेट बैंकिंग और एसएमएस के जरिये बनाया जा सकता है. आइए, यहां इसका तरीका जानते हैं.

इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ऐसे करें जेनरेट

इसके लिए सबसे पहले आपको www.onlinesbi.com पर जाना होगा. वहां आप यूजर आईडी और अपना पासवर्ड डालकर लॉग इन करें. इसके बाद सामने दिख रहे विकल्प में से ‘ई-सर्विसेज’ टैब के अंदर ‘एटीएम कार्ड सर्विसेज’ सेलेक्‍ट करें. इसके बाद एटीएम पिन जेनरेशन सेलेक्‍ट करें. दो विकल्प के जरिए आप अपना एटीएम पिन जेनरेट कर सकते हैं. इनमें ओटीपी या प्रोफाइल पासवर्ड इस्‍तेमाल करना शामिल है. अगर ओटीपी के विकल्प के साथ आगे बढ़ते हैं, तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.

इसके बाद आपको सेविंग अकाउंट करना होगा, जिससे आपका डेबिड कार्ड लिंक है. फिर उस एटीएम कार्ड को सेलेक्‍ट करें जिसके लिए पिन जेनरेट किया जाना है. फिर सब्मिट पर क्लिक करें. आप उस नए पिन के पहले दो अंकों को दर्ज करें जिसे आप क्रिएट करना चाहते हैं. बाकी के दो अंक एसएमएस के जरिये आपको भेजे जाएंगे. इसके बाद पहले दो अंक और मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए मिले दो अंकों एक साथ दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक कर दें. इस तरह से आपका पिन इंटरनेट बैंकिंग के जरिए जेनरेट हो जाएगा.

आईवीआर सिस्‍टम के जरिए ऐसे सेट करें पिन

आईवीआर सिस्‍टम के जरिए SBI डेबिट कार्ड ग्रीन पिन जेनरेट करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टोल फ्री नंबर 1800 112 211 या 1800 425 3800 पर कॉल करना होगा. कॉल लगाने से पहले अपना एटीएम कार्ड और अकाउंट नंबर साथ रखें ताकि जरूरत पड़ने पर सारी जानकारियां तुरंत दर्ज करें. कॉल लगने के बाद एटीएम/डेबिट कार्ड संबंधी सेवाओं के लिए 2 दबाएं. इसके बाद पिन जेनरेशन के लिए एक दबाएं. अगर कस्‍टमर एजेंट से बात करना है तो दो दबाएं. नहीं तो आईवीआर के लिए एक दबाएं.

इसके बाद आईवीआर आपको अपने एटीएम कार्ड के अंतिम पांच नंबर दर्ज करने के लिए कहेगा. इसके बाद अपने खाता नंबर के आखिरी पांच अंक दर्ज करें. अगर आपने सभी जानकारी सही दर्ज की है तो अगले स्टेप में आपको अपनी जन्मतिथि बतानी होगी. इसके बाद आपका ग्रीन पिन जेनरेट हो जाएगा और आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज में मिल जाएगा. आपको प्राप्त पिन को बदलवाने के लिए 24 घंटे के भीतर किसी भी नजदीकी एटीएम में जाना होगा.

एसएमएस के जरिये

एसएमएस के जरिये अपना एटीएम पिन बदलने के लिए नीचे बताए गए स्‍टेप्‍स फॉलो करें.

स्‍टेप 1 : एक तय फॉर्मेट में अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजें. इसे 567676 पर भेजना होगा. यह फॉर्मेट ‘PIN CCCC AAAA’ के तौर पर होना चाहिए. यहां CCCC एटीएम कार्ड के अंतिम चार अंक हैं. AAAA बैंक अकाउंट नंबर के अंतिम 4 अंक हैं.

स्‍टेप 2 : आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.
फिर आपको अपना डेबिट कार्ड पिन बदलने के लिए एसबीआई एटीएम जाना होगा. याद रखें कि ओटीपी सिर्फ दो दिनों के लिए मान्‍य होगा. एसबीआई सलाह देता है कि इसे 24 घंटे में कर लेना चाहिए.

Published - October 1, 2021, 02:49 IST