ज्यादातर खरीदार अपने सपनों के घर को होम लोन के जरिए फाइनेंस कराना चाहते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक की हाल की मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया. इसका मतलब है कि होम लोन की ब्याज दरें (Home Loan Interest Rate) अभी कुछ समय के लिए बढ़ने वाली नहीं हैं. होम लोन मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनियां 7 फीसदी से भी कम दरों पर लोन दे रही हैं. इसमें भारतीय स्टेट बैंक (6.70%), बैंक ऑफ बड़ौदा (6.75%), आईसीआईसीआई बैंक (6.75%), कोटक महिंद्रा बैंक (6.65%) शामिल हैं.
होम लोन के लिए कम ब्याज दर उन लोगों के लिए एक बड़ी उम्मीद है जो लंबे समय से अपने सपनों का घर खरीदना चाहते हैं. हालांकि, कोई भी व्यक्ति अपने ऋण आवेदन में दस्तावेजों की कमी के कारण एक दिन भी बर्बाद करना पसंद नहीं करेगा. इसलिए, आपको ऋण आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने से पहले खास-खास कागजातों को इकट्ठा करना होगा.
कहां से होम लोन लेना है ये तय करने के बाद, आवेदन पत्र सावधानी से भरें. यह सुनिश्चित कर लें कि किसी भी कॉलम को खाली न छोड़ा हो क्योंकि इससे बैंक के लिए आवेदक के विवरण दो बार वेरिफाई करने का काम बढ़ जाता है.
इसके बाद, आपके पास पर्याप्त संख्या में पासपोर्ट साइज के फोटो होने चाहिए जिनकी आवश्यकता आवेदन के कई चरणों में पड़ेगी. पहचान के प्रमाण के लिए, आपके पास निम्न में से कम से कम एक पहचान पत्र होना चाहिए. हालांकि, किसी भी परेशानी से बचने के लिए उन सभी को ले जाना अच्छा होता है.
अपनी उम्र साबित करने के लिए आपको एक दस्तावेज बैंक या फाइनेंस कंपनी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा. निम्न में से कोई भी जरूरत के अनुसार प्रयोग किया जा सकता है.
आवेदक के वर्तमान निवास का प्रमाण भी एक अनिवार्यता है और इसे सत्यापित करने के लिए ऋणदाता के समक्ष निम्नलिखित दस्तावेज उपलब्ध कराए का सकते हैं.
होम लोन या कोई दूसरा कर्ज देने से पहले, वित्तीय संस्थान आवेदक की आय की अच्छी तरह से जांच करते हैं. यह केवल आकलन और सुनिश्चित करने के लिए होता है कि क्या व्यक्ति ऋण को चुकाने में सक्षम है.
सैलरी वालों के लिए:
सैलरी वालों की आय के प्रमाण के अलावा, उन्हें कुछ निवेश प्रमाण (जैसे टर्म डिपॉजिट यानि FD, शेयर, आदि) भी प्रस्तुत करने होंगे.
खुद का कारोबार करने वाले आवेदक:
होम लोन के लिए आवेदन करते समय, याद रखें कि हमेशा संपत्ति के दस्तावेजों को विधिवत सत्यापित करवाएं. आवेदक को होम लोन के रूप में दी जा रही धनराशि के अंतिम उपयोग का आकलन करने के लिए उन्हें एक प्रमुख घटक के रूप में ऋणदाता के समक्ष प्रस्तुत करने की आवश्यकता होती है.
यहां संपत्ति के दस्तावेजों की सूची दी गई है जिन्हें लोन लेने के लिए प्रस्तुत किया जाना चाहिए.