PM Kisan Yojana, KCC Loan: केंद्र सरकार ने देश के किसानों को आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) चलाई हुई है. इस योजना के तहत सरकार एक वित्त वर्ष में योग्य लाभार्थी किसानों के खातों में 6,000 रुपये डालती है. पीएम किसान के लाभार्थी किसान सस्ती दर पर मिलने वाले लोन का भी फायदा उठा सकते हैं.
आत्मनिर्भर भारत योजना (Atmanirbhar Bharat Yojana) के तहत PM Kisan के लाभार्थियों को सरकार किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की सुविधा दे रही है. KCC से किसान सस्ती दर पर 3 लाख रुपये तक का Loan ले सकते हैं.
ये लोग ले सकते हैं सस्ता लोन
किसान क्रेडिट कार्ड का फायदा खेती-किसानी, मछलीपालन और पशुपालन से जुड़ा कोई भी व्यक्ति उठा सकता है. हालांकि, पशुपालन और मछलीपालन के लिए सिर्फ 2 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा. एसबीआई (SBI), पीएनबी (PNB), एचडीएफसी (HDFC) सहित सभी प्रमुख बैंकों के माध्यम से इस केसीसी की सुविधा का लाभ लिया जा सकता है.
ब्याज दर
KCC Loan पर ब्याज दर 9 फीसद है, लेकिन किसानों को काफी कम ब्याज देना होता है. केसीसी पर सरकार 2 फीसद की सब्सिडी देती है. इससे इस लोन पर किसान को 7 फीसद ब्याज दर पर लोन मिलता है. किसान अगर समय से पहले इस लोन का भुगतान कर देते हैं, तो उन्हें ब्याज पर 3 फीसद तक की छूट भी मिल जाती है. ऐसे में किसानों को इस लोन पर कुल ब्याज केवल 4 फीसद ही देना होता है. किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) की वैद्यता 5 साल होती है.
दस्तावेज
किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) बनवाने के लिए आधार कार्ड (Aadhaar card), पैन कार्ड (Pan card) और अपनी फोटो की जरूरत होगी. इसके साथ ही आपको एक शपथ पत्र भी देना होगा, जिसमें यह बताना होगा कि आपने किसी दूसरे बैंक से Loan नहीं लिया है.
यह है प्रॉसेस
सबसे पहले पीएम किसान (PM Kisan) योजना की वेबसाइट PMkisan.gov.in से Kisan Credit Card का फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इसके बाद फॉर्म को भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ नजदीकी बैंक ब्रांच में जमा कराना होगा.