इन बैंकों में सेविंग अकाउंट के बिना भी कर सकते हैं FD

FD: AXIS BANK में कोई भी व्यक्ति न्यूनतम 5,000 रुपये और अधिकतम 90,000 रुपये जमा कर सकता है. आप 6 से 12 महीने के बीच का टेन्योर चुन सकते हैं.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 4, 2021, 02:21 IST
Retail depositors earning negative returns; relook taxation on interest: SBI economists

नए संशोधन के बाद वे आम जनता को सात दिनों और 10 साल के बीच पूरी होने वाली जमा पर 2.50% से 5.60% ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं. वहीं सीनियर सिटीजन को 3% से 6.30% तक ब्याज मिलेगा

नए संशोधन के बाद वे आम जनता को सात दिनों और 10 साल के बीच पूरी होने वाली जमा पर 2.50% से 5.60% ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं. वहीं सीनियर सिटीजन को 3% से 6.30% तक ब्याज मिलेगा

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) सबसे सिक्योर और सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक है. हालांकि इसमें इंट्रेस्ट रेट कम रहता है. लेकिन यहां पर आपका पैसा बाकि इंट्रूमेंट्स की तुलना में काफी सुरक्षित होता है. आमतौर पर जब आप किसी बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट खुलवाना चाहते हैं, तो उस बैंक में आपका सेविंग अकाउंट होना अनिवार्य होता है, लेकिन कुछ ऐसे भी बैंक हैं जो आपको उनके साथ सेविंग अकाउंट खोले बिना किसी व्यक्ति को केवाईसी (KYC) पेपर जमा करने पर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) खोलने की अनुमति दे देते हैं. मनी9 आपको ऐसे ही तीन प्रमुख बैंकों का डिटेल देने जा रहा है. जो यह सुविधा प्रदान करते हैं.

Axis Bank

Axis Bank एकमात्र लीडिंग कमर्शियल लेंडर है जो बिना सेविंग अकाउंट खोले ही FD कराने की सुविधा प्रदान करता है. इसे एक्सिस एक्सप्रेस फिक्स्ड डिपॉज़िट कहा जाता है.

इसे डिजिटल रूट के जरिये से मात्र तीन से चार मिनट के अंदर खोला जा सकता है. यह फिक्स्ड डिपॉज़िट निवेशक के केवल पैन और आधार की डिटेल को जोड़कर खोला जा सकता है.

एक्सिस एक्सप्रेस फिक्स्ड डिपॉज़िट खोलने के लिए व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और उसका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए.अगर ये दोनों शर्तें पूरी होती हैं. तो उसे ऐक्सिस बैंक का मौजूदा ग्राहक होने की आवश्यकता नहीं है.

इस फिक्स्ड डिपॉज़िट (FD) में कोई भी व्यक्ति न्यूनतम 5,000 रुपये और अधिकतम 90,000 रुपये जमा कर सकता है. आप 6 से 12 महीने के बीच का टेन्योर चुन सकते हैं.

जरूरत होने पर आप बिना किसी पेनाल्टी के अपने फिक्स्ड डिपाजिट अमाउंट का 25% तक हिस्सा निकाल सकते हैं. मैच्योरिटी के बाद जमा राशि व्यक्ति द्वारा दिए गए खाते में भेज दी जाएगी. जिसका डिटेल व्यक्ति ने FD खोलने के फॉर्म में दिया होगा.

एक्सिस बैंक के अलावा कोई दूसरा बड़ा कमर्शियल बैंक अभी तक इस प्रकार के फिक्स्ड डिपॉज़िट (FD) की पेशकश नहीं करता है. हालाँकि कुछ बैंक सेविंग अकाउंट के बिना नाबालिगों या वयस्कों के लिए विशेष FD प्रदान करते हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें मौजूदा खाताधारक की जरुरत नॉमिनी के रूप में पड़ती है.

Ujjivan Small Finance Bank:

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक अपनी कैटेगरी के बैंकों में एक प्रमुख नाम है जो बिना किसी सेविंग अकाउंट के फिक्स्ड डिपॉज़िट (FD) की सुविधा की प्रदान करता है. ग्राहक इस डिजिटल FD को आधार और पैन नंबर के जरिए तुरंत खोल सकते हैं.

इस FD को खोलने के लिए ग्राहकों का उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में सेविंग अकाउंट होना आवश्यक नहीं है. बैंक एक साल से दो साल के भीतर मैच्योर होने वाली FD पर 6.50% की ब्याज दर प्रदान करता है.

ग्राहक 30 दिनों से लेकर 10 साल के बीच किसी भी अवधि के टेन्योर के साथ फिक्स्ड डिपॉज़िट (FD) खोल सकते हैं. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में ग्राहक 6 महीने के बाद बिना किसी पेनाल्टी के समय से पहले पैसा निकाल सकते हैं.

साथ ही जरूरत पड़ने पर कस्टमर नेट बैंकिंग की सुविधा का भी इस्तमाल कर सकते है. मैच्योरिटी के बाद जमा राशि ग्राहक के किसी भी खाते में जमा कर दी जाएगी.

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB)

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) ने अन्य बैंकों के ग्राहकों के लिए ‘सेल्फ एफडी’ की शुरुआत की है. कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से तुरंत FD खोल सकता है.

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.75% तक की ब्याज दर प्रदान करता है. जमाकर्ता FD को फंड करने के लिए UPI पेमेंट ऑप्शन का भी उपयोग कर सकते हैं.

इस बैंक में FD खोलने के लिए व्यक्ति को भारत का निवासी होना चाहिए और उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. अगर ये दोनों शर्तें पूरी होती हैं. तो कोई भी व्यक्ति कुछ ही मिनटों में फिक्स्ड डिपॉज़िट (FD) अकाउंट ऑनलाइन भी खोल सकता है.

आपको केवल नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, आधार नंबर, पैन, आधार के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर, ईमेल आदि जैसे महत्वपूर्ण डिटेल्स के साथ ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है.

इस बैंक में व्यक्ति 7 दिनों से लेकर एक साल तक के अंदर मैच्योर होने वाली FD करवा सकता है. कोई भी व्यक्ति न्यूनतम 5,000 रुपये या अधिकतम 90,000 रुपये के निवेश के साथ FD खोल सकता है. हालांकि इस बैंक में समय से पहले निकासी पर जुर्माना लगता है.

Published - September 4, 2021, 02:21 IST