FD: इन फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर सीनियर सिटीजंस को मिल रहा बढ़िया ब्याज, यहां देखें डिटेल

आप की उम्र 60 से ज्यादा है तो बैंक स्टैंडर्ड FD से 0.5% ज्यादा रेट ऑफर करते हैं, लेकिन स्पेशल FD में उससे भी 0.80% ज्यादा ब्याज मिलता है. 

FD, bank, senior citizen, senior citizen special FD, FD interest rates, fixed deposit

SBI की ‘Wecare Deposit’ स्पेशल FD स्कीम में सामान्य लोगों को मिलने वाले रेट के मुकाबले 0.80% ज्यादा रेट मिलता है.

SBI की ‘Wecare Deposit’ स्पेशल FD स्कीम में सामान्य लोगों को मिलने वाले रेट के मुकाबले 0.80% ज्यादा रेट मिलता है.

कुछ बैंकों ने मई 2020 में सीनियर सिटीजन्स के लिए स्पेशल बैंक Fixed Deposit (FD) प्लान लॉन्च किए थेऐसी स्कीम्स में निवेश करने वाले सीनियर सीनिजन को एक्स्ट्रा इंटरेस्ट रेट मिलता हैअगर आप भी सीनियर सिटीजन है और लंबे वक्त के लिए निश्चित रिटर्न कमाना चाहते है तो आप इनमें पैसा लगा सकते हैं. कुछ बैंकों ने 30 जून तक ऐसी स्कीम्स में निवेश का मौका दिया था, लेकिन, अभी तक बैंकों की साइट्स पर नए रेट्स का ऐलान नहीं किया गया है. इस लिहाज से ये रेट्स अभी भी जारी रह सकते हैं.  

आप की उम्र 60 साल से ज्यादा है तो बैंक आपको स्टैंडर्ड FD स्कीम्स से 0.5 फीसदी ज्यादा रेट ऑफर करते हैंलेकिन स्पेशल FD स्कीम्स में उससे भी 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलता हैमार्केट में अभी सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 1, 2, 3 और साल के लिए सबसे ज्यादा 7.25% से 7.75% का रेट ऑफर कर रहा है. आइए जानते है प्रमुख बैंकों के स्पेशल FD रेट के बारे मेंः

SBI स्पेशल FD स्कीम

SBI की ‘Wecare Deposit’ स्पेशल FD स्कीम में सामान्य लोगों को मिलने वाले रेट के मुकाबले 0.80% ज्यादा रेट मिलता है. SBI के सामान्य कस्टमर को पांच साल की FD पर अभी 5.4% रेट मिलता है.

अवधि सीनियर सिटीजन FD रेट
7 – 45 दिन 3.40%
46 – 179 दिन 4.40%
180 दिन से साल तक 4.90%
साल से साल तक 5.50%
साल से साल तक 5.60%
साल से साल तक 5.80%
5 – 10 साल 6.20%

HDFC सीनियर सिटीजन केयर FD स्कीम

HDFC की सीनियर सिटीजन ‘Care FD’ स्कीम में सामान्य लोगों को मिलने वाले रेट के मुकाबले 0.50% ज्यादा ब्याज मिलता है. HDFC की इस स्कीम में 3%-6.25% रेट चल रहा है.

अवधि सीनियर सिटीजन FD रेट
7 – 29 दिन 3.00%
30 – 90 दिन 3.50%
91 दिन से माह 4.00%
माह – 1 साल 4.90%
साल – 2 साल 5.40%
साल – 3 साल 5.65%
साल – 5 साल 5.80%
साल – 10 साल 6.25%

ICICI बैंक गोल्डन इयर्स FD

ICICI बैंक की गोल्डन इयर्स FD स्कीम में 0.80 परसेन्ट ज्यादा इंटरेस्ट रेट मिलता है. बैंक की स्कीम्स की अवधि 7 दिन से लेकर 10 साल तक की है, जिसमें 3% से लेकर 6.3% ब्याज मिल रहा है.

अवधि सीनियर सिटीजन FD रेट
दिन – 29 दिन 3.00%
30 दिन – 90 दिन 3.50%
91 दिन – 184 दिन 4.00%
185 दिन– 1 साल तक 4.90%
साल – 18 माह 5.40%
18 माह – 2 साल 5.50%
साल दिन – 3 साल 5.65%
साल दिन – 5 साल 5.85%
साल दिन – 10 साल 6.30%
साल (80C FD) 5.85%

FD में निवेश से होने वाली ब्याज की इनकम टैक्सेबल होती है. FD में मिलने वाला रेट महंगाई दर से कम होता है इसलिए अगर आप वेल्थ क्रिएशन करना चाहते हैं तो अन्य फाइनेंशियल एसेट्स में निवेश करने की सलाह फाइनेंशियल प्लानर देते हैं.

यानि अगर आपने टैक्स सेविंग FD में साल के लिए निवेश किया है तो जमा मूलधन के साथ ब्याज पर टैक्स नहीं लगता हैअगर एक वित्तीय वर्ष में आप को 10 हजार रूपए से ज्यादा ब्याज मिलता है तो उस पर 10% के हिसाब से TDS कटेगा.

(नोटः अधिक जानकारी के लिए संबंधित बैंकों की वेबसाइट या ब्रांच विजिट करें.)

Published - July 4, 2021, 01:14 IST