SBI प्लैटिनम बनाम HDFC ग्रीन डिपॉजिट: जानिए इनके बारे में

FD: SBI प्लैटिनम में अन्य जमाओं की तुलना में 15 बेसिस प्वाइंट तक का अतिरिक्त लाभ मिलेगा. 74 दिन, 525 दिन या 2,250 दिन की अवधियां शामिल हैं.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 13, 2021, 11:53 IST
Retail depositors earning negative returns; relook taxation on interest: SBI economists

नए संशोधन के बाद वे आम जनता को सात दिनों और 10 साल के बीच पूरी होने वाली जमा पर 2.50% से 5.60% ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं. वहीं सीनियर सिटीजन को 3% से 6.30% तक ब्याज मिलेगा

नए संशोधन के बाद वे आम जनता को सात दिनों और 10 साल के बीच पूरी होने वाली जमा पर 2.50% से 5.60% ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं. वहीं सीनियर सिटीजन को 3% से 6.30% तक ब्याज मिलेगा

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को एक सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है. हाल ही में SBI और नॉन-बैंकिंग वित्तीय कंपनी HDFC Ltd ने नए FD स्कीम पेश किए हैं. यदि आप FD में निवेश करने जा रहे हैं तो आपको इनके बारे में जानना चाहिए. यहां हम आपको SBI प्लैटिनम डिपॉजिट और HDFC ग्रीन डिपॉजिट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें तुलना करके आप अपने लिए बेहतर FD का चुनाव कर सकते हैं.

SBI प्लैटिनम डिपॉजिट

SBI ने स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर पेश किया. यह पेशकश 14 सिंतबर को बंद होने वाली है. इस योजना के तहत अन्य जमाओं की तुलना में 15 बेसिस प्वाइंट तक का अतिरिक्त लाभ मिलेगा. इसमें 74 दिन, 525 दिन या 2,250 दिन की अवधियां शामिल हैं.

ब्याज दर

यदि कोई 75 दिन का FD चुनता है तो उसे 3.9 फीसदी के स्थान पर 3.95 फीसदी का सालाना ब्याज प्राप्त होगा. सीनियर सिटीजन को 4.45 फीसदी का ब्याज मिलेगा.

75 हफ्ते के 5 की स्थान पर 5.1 फीसदी का ब्याज मिलेगा जबकि सीनियर सिटीजन को 5.6 फीसदी का ब्याज मिलेगा. 75 महीने के FD पर, 5.4 फीसदी के स्थान पर 5.55 फीसदी का रिटर्न मिलेगा. जबकि सीनियर सिटीजन के लिए यह हिस्सा 6.2 फीसदी है.

HDFC ग्रीन डिपॉजिट

HDFC Ltd ने 17 अगस्त को ग्रीन एंड सस्टेनेबल डिपॉजिट स्कीम पेश किया. इस स्कीम का मकसद पर्यावरण सुरक्षा प्रदान करना है. इस एफडी से प्राप्त राशि का उपयोग ऐसे हाउसिंग लोन प्रदान करना है जिनमें पर्यावरण का ध्यान रखा जा रहा हो.

ब्याज दर

इस स्कीम में 36 से 120 महीने के लिए एफडी किया जा सकता है. इस पर 6.55 फीसदी का सालाना ब्याज प्राप्त होगा. वरिष्ठ नागरिकों को 0.25 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दिया जाएगा.

साथ ही यदि कोई व्यक्ति कंपनी के ऑनलाइन प्लेटफार्म का उपयोग करते हुए 50 लाख रुपए तक की जमा करता है तो उसे 0.1 फीसदी और ब्याज प्राप्त होगा.

Published - September 13, 2021, 11:53 IST