Credit Card: कर्ज के जाल से बचना है तो ये बातें याद रखें

Credit Card: क्रेडिट लिमिट तक पहुंचने की आजादी कार्ड होल्डर के क्रेडिट रिस्क को बढ़ाती है. इसकी भरपाई हाई इंटरेस्ट रेट वसूल कर की जाती है.

You can reverse credit card transactions, know what is the process

ऑनलाइन पेमेंट करने से पहले, इससे जुड़ी सभी नियम और शर्तों को जरूर पढ़ लेना चाहिए.

ऑनलाइन पेमेंट करने से पहले, इससे जुड़ी सभी नियम और शर्तों को जरूर पढ़ लेना चाहिए.

Credit Card: कई चैलेंज और रिस्क के बावजूद , क्रेडिट कार्ड (Credit Card) आज एक पॉपुलर फाइनेंशियल टूल बन गया है. हम इतने आरामतलब हो गए हैं कि क्रेडिट कार्ड कंपनियों द्वारा दिए पेबैक जैसे ऑप्शन आने पर खुद को नई खरीदारी से रोक नहीं पाते. क्रेडिट कार्ड (Credit Card) आपके लिए न केवल एक्स्ट्रा फंड को इस्तेमाल करना संभव बनाते हैं बल्कि रिवॉर्ड पॉइंट भी देते हैं, जिसके चलते आज क्रेडिट कार्ड हमारी लाइफ का एक जरूरी हिस्सा बन गए हैं.

हालांकि, यह सच है कि क्रेडिट कार्ड (Credit Card) कंपनियों द्वारा ऑफर किए जाने वाले डील्स और डिस्काउंट आपको बहुत लुभा सकते हैं, लेकिन अगर आप रीपेमेंट में देरी करते हैं तो सावधान रहें.

फिनस्कोलर्ज की रेणु माहेश्वरी के मुताबिक, “क्रेडिट कार्ड (Credit Card) एक अच्छा ऑप्शन है यदि आप इसे केवल एक सुविधा के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. यह प्लास्टिक मनी है और आपको इसे कैश की तरह इधर-उधर नहीं ले जाना है. यदि आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप समय पर अपने ड्यूस क्लियर करते हैं. लेकिन, आपको क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल लोन लेने के लिए नहीं करना चाहिए. क्रेडिट कार्ड (Credit Card) लोन सबसे खराब हैं और इनका इंटरेस्ट रेट बहुत ज्यादा है.”

क्रेडिट कार्ड (Credit Card) होल्डर्स के उन्हें मिली क्रेडिट लिमिट तक पहुंचने की आजादी कार्ड होल्डर के क्रेडिट रिस्क को बढ़ाती है. इसकी भरपाई आमतौर पर हाई इंटरेस्ट रेट वसूल कर की जाती है. लेकिन इसके बेनिफिट यंगस्टर्स को क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए लुभाते हैं. हालांकि, क्रेडिट कार्ड का गैर-जिम्मेदाराना उपयोग आपको आसानी से कर्ज के जाल में फंसा सकता है. तो इससे कैसे बचें?

उस खर्च से बचें जो आप चुका न सकें

यह थंब रूल है जिसका पालन हर छोटे खर्च के लिए और खास तौर से क्रेडिट कार्ड के मामले में किया जाना चाहिए.

फाइनेंशियल प्लानर एंड इन्वेस्टोग्राफी की फाउंडर श्वेता जैन कहती हैं, “क्रेडिट कार्ड पर खर्च करना बेहद आसान हो सकता है. इसलिए खर्च के इस जाल में न फंसे. अपने बजट के भीतर खर्च करें और समय पर पूरी राशि का भुगतान करें. फ्यूचर इनकम और खर्च को ध्यान में न रखें. केवल उतना ही खर्च करें जितना आपके पास है, भले ही वो क्रेडिट कार्ड हो. ”

अपने क्रेडिट कार्ड से कैश न निकालें

अपने क्रेडिट कार्ड से कभी भी कैश न निकालें, हालांकि यह एक ऑप्शन है जो बैंक देता है. इसका इंटरेस्ट रेट बहुत ज्यादा है. इसके पीछे कारण केवल प्रॉफिट कमाने तक सीमित नहीं है. यह क्रेडिट को डिजाइन करने के तरीके और इससे जुड़े रिस्क के चलते है.

Paisabazaar.com के निदेशक साहिल अरोड़ा ने कहा, “क्रेडिट कार्ड के अनसिक्योर्ड नेचर के चलते जारीकर्ता उच्च क्रेडिट रिस्क के कारण हाई इंटरेस्ट वसूलते हैं. हालांकि, इसका एक और कारण क्रेडिट कार्ड लिमिट के रूप में स्वीकृत(सेंक्शंड) क्रेडिट लाइन है. पर्सनल लोन के अपोजिट, क्रेडिट कार्ड यूजर्स को तत्काल लोन प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन जमा करने की जरूरत नहीं होती है. उन्हें बस अपने क्रेडिट कार्ड को स्वाइप करना है या इसे ऑनलाइन इस्तेमाल करना है और अपनी रीपेमेंट कैपेसिटी के अनुसार लेन-देन चुकाना है.”

देय न्यूनतम राशि का भुगतान न करें

ऐसा करके आप अपने लिए मुश्किल और बढ़ा सकते हैं. मिनिमम अमाउंट ड्यू की तरफ देखें भी नहीं.

जैन के मुताबिक, “आपने जो खर्च किया है और उसका पूरा भुगतान करें. ऐसा न करने पर इंटरेस्ट, पेनल्टी उस अमाउंट पर जुड़ती जाएगी. और कुछ महीनों में ये अमाउंट बहुत बड़ा हो जाएगा अगर जल्द इसे नहीं चुकाया गया. अनदेखी करने पर मामला हाथ से निकल सकता है. मैं एक ऐसे व्यक्ति को जानता हूं जिसे न्यूनतम राशि का भुगतान करने के 2 साल बाद अपनी कार बेचनी पड़ी, क्योंकि उन्हें लगा कि उन्हें यही भुगतान करना है.”

एक से अधिक कार्ड न लें

मल्टीपल कार्ड को मैनेज करना मुश्किल हो सकता है. सुनिश्चित करें कि आप एक या अधिकतम दो कार्ड लें, उन पर अपने खर्चों को ट्रैक करें और उनके ड्यूज समय पर सैटल करें. यदि खर्चों पर आपका कंट्रोल नहीं हैं और ड्यूज डेट पर क्लियर करने से चूक जाते हैं, तो क्रेडिट कार्ड आपके लिए नहीं है.

भुगतान में देरी न करें

अपनी भुगतान तिथियां न चूकें. ऐसा होने पर ब्याज भी लगेगा और पेनल्टी भी. बड़ा अमाउंट आपकी मुश्किलें बढ़ा सकता है.

फाइनेंशियल प्लानर और फिनसेफ इंडिया के फाउंडर मृण अग्रवाल ने कहा, “क्रेडिट कार्ड बिल समय पर भरें क्योंकि इसपर इंटरेस्ट कॉस्ट 36-42% सालाना है और बिल का समय पर पेमेंट न करने पर आपका क्रेडिट स्कोर भी प्रभावित होता है. इसके अलावा एक बार जब आप रिवॉल्विंग पेमेंट के ट्रैप में फंस जाते हैं, तो बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है”

अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल हर जगह रखकर उसे सेव न करें

हमेशा अपने कार्ड पर लगे सभी शुल्कों की जांच करें. क्रेडिट कार्ड से खर्च करने के लिए दूसरों के कंप्यूटर या फोन का इस्तेमाल न करें और अपना कार्ड नंबर कहीं भी सेव करने से बचें. असुरक्षित साइटों पर साइन इन न करें और न उन पर खर्च करें.

जैन ने सलाह दी, “जिम्मेदारी से अपने कार्ड का इस्तेमाल करें और अपनी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी बनाएं. खराब तरह से इस्तेमाल करने पर जहां आप कर्ज में फंसेंगे वहीं क्रेडिट स्कोर भी खराब होगा.”

अग्रवाल का सुझाव है कि साइन अप करने से पहले हमेशा ऑफर पर नियम और शर्तों की जांच करें.

Published - July 12, 2021, 05:32 IST