क्रेडिट कार्ड को ढोने के बजाय इस आसान तरीके से करा सकते हैं बंद

Credit Card: बंद कराने से पहले बिल का पूरा भुगतान करना जरूरी है. जब तक पूरे बिल का भुगतान नहीं होगा, क्रेडिट कार्ड बंद नहीं हो सकता है.

Credit Card Closure, SBI Credit card closure, HDFC Bank Credit card closure, ICICI Bank Credit card closure, Axis Bank Credit Card Closure, HSBC Credit card Closure, how to close Credit card

कई लोगों के लिए क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का अनुभव बेहतर होता है, तो कई के लिए बेकार. अगर आप भी क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से खुश नहीं हैं तो यह खबर आपके काम की साबित हो सकती है. क्रेडिट कार्ड को ढोने के बजाय इसे बंद भी करा सकते हैं. यह बहुत मुश्किल काम नहीं है. बस इसे बंद कराने से पहले कुछ बातों का ध्‍यान रखना जरूरी है. यहां हम आपको यही बताने जा रहे हैं.

इन बातों का रखें ध्‍यान

क्रेडिट कार्ड बंद ही कराने का सोच लिया है, तो कुछ बातों का ध्‍यान रखना जरूरी है. जैसे कार्ड जारी करने वाले संस्‍थान के नियमों एक बार पढ लें. वहीं, बंद की रिक्वेस्ट डालने से पहले सभी बकाया चुका दें. अगर कई रिवॉर्ड्स प्वाइंट मिले हैं तो इसे यूज करे लें. इनका इस्तेमाल आप कुछ सामान खरीदने में या बिल के भुगतान में प्रयोग कर सकते हैं. इसके बाद अपने इन्‍हें यूज नहीं कर पाएंगे. कार्ड से जुड़े ऑटोमेटिक बिल पेमेंट या ट्रांसफर को पहले ही बंद कराएं. कस्टमर केयर से बात करें और उससे कार्ड के बंद होने या कैंसिल होने की तय तारीख जानें. इसके बाद संस्थान से लिखित में कन्फर्मेशन लें कि कार्ड बंद हो चुका है या नहीं. कार्ड कैंसिल होने पर आप बैलेंस ट्रांसफर के लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे.

बकाया राशि का भुगतान करें

कार्ड को बंद कराने से पहले बिल का पूरा भुगतान करना जरूरी है. जब तक पूरे बिल का भुगतान नहीं होगा, क्रेडिट कार्ड बंद नहीं हो सकता है. अगर पूरे बिल का भुगतान नहीं करेंगे, तो बकाया राशि कार्ड में दिखती रहेगी. ब्याज, पेनल्टी और वार्षिक शुल्क भी लग सकता है. जिसमें क्रेडिट स्कोर भी खराब हो सकता है. इससे नया क्रेडिट कार्ड या लोन के आवेदन में परेशानी हो सकती है. बकाया राशि का भुगतान करने के बाद आपको बैंक को कार्ड बंद करने का फैसला बताना होगा.

ऑटो डेबिट का विकल्‍प हटाना होगा

अक्‍सर क्रेडिट कार्ड यूजर अपने बिल, प्रीमियम आदि का भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड को ऑटो डेबिट मोड पर सेट कर देते हैं. इससे राशि अपने आप ही कट जाती है. लेकिन कार्ड के बंद होने के बाद इसका ध्‍यान रखना जरूरी है. क्‍योंकि ऐसी स्थिति में आपका नुकसान हो सकता है. बिल या प्रीमियम अदा न होने पर कंपनी शुल्‍क लगा सकती है.

कार्ड बंद कराने के लिए ऐसे करें कंपनी से संपर्क

कार्ड बंद कराने के लिए आप कंपनी से ई मेल के द्वारा संपर्क कर सकते हैं. चाहें तो आप कस्‍टमर केयर में कॉल कर सकते हैं या फ‍िर बैंक की वेबसाइट पर जाकर क्रेडिट कार्ड बंद कर सकते हैं. इसके अलावा संस्‍थान या बैंक के मोबाइल ऐप से भी यह किया जा सकता है. इसके बाद  कंपनी आपको एसएमएस या ईमेल पर कंफर्म करती है.

Published - July 18, 2021, 10:23 IST