Credit Card रखते हैं तो जरूर जान लें ये 4 बातें, कभी नहीं होगा नुकसान

Credit Card का सही से इस्‍तेमाल किया जाए तो ये बहुत काम आता है. वहीं ध्‍यान नहीं दिया जाए तो कई बार आपको काफी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.

SBI, DEBIT CARD, COVER, INSURANCE, THEFT, LOST, ACCIDENT, SBI DEBIT CARD

आज के समय में ज्‍यादातर सभी लोग क्रेडिट कार्ड (Credit Card) जरूर रखते हैं. क्रेडिट कार्ड (Credit Card) अचानक आने वाली फाइनेंशियल समस्‍या के समय काफी मददगार होता है. अगर क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का सही से इस्‍तेमाल किया जाए तो ये आपके बहुत काम आता है. वहीं अगर इसके इस्‍तेमाल में ध्‍यान नहीं दिया जाए तो कई बार आपको काफी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. अगर आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card) रखते हैं तो इन कुछ बातों का ध्‍यान रखना बेहद जरूरी है. इससे आपको कभी नुकसान नहीं होगा और आप क्रेडिट कार्ड का सही से इस्‍तेमाल कर पाएंगे. आपको इसे सावधानी से उपयोग करना चाहिए और समय पर भुगतान करना चाहिए. यह न केवल आपको तनाव मुक्त रखेगा बल्कि आपके क्रेडिट स्कोर पर भी सकारात्मक प्रभाव डालेगा. आपको क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के उपयोग के दौरान इन 4 बातों का ध्‍यान जरूर रखना चाहिए.

1. सही क्रेडिट कार्ड चुनें
आप अलग-अलग तरह के क्रेडिट कार्ड (Credit Card) कॉल और ऑफ़र के जाल में न पड़ें और वही क्रेडिट कार्ड लें जो आपकी जरूरतों के अनुरूप हो. इसी के साथ अपने खर्चों को उन स्थानों तक सीमित रखें जो अच्छे क्रेडिट पॉइंट देते हैं. कई कार्ड लेने के बजाय 2 या 3 अच्‍छे कार्ड का चयन करें, जिन्‍हें आप ठीक से संभाल सकते हों. इसके अलावा, उस क्रेडिट सीमा का चयन करें जिसका आप समय पर भुगतान कर सकते हैं.

2. क्रेडिट कार्ड से नहीं निकालें कैश
आमतौर पर लोग क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से कैश निकालते हैं. लेकिन क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर आपको 3 से 4% का अतिरिक्त सर्विस चार्ज देना होगा. वहीं आप उच्च ब्याज दरों के रूप में एक लोन के जाल में फंस सकते हैं जो आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित कर सकता है. हालांकि, इस तरह के लेनदेन का न्यूनतम शुल्क 200 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक होता है. कई विशेषज्ञों का कहना है कि क्रेडिट कार्ड से नकदी निकालने से बचना चाहिए.

3. रिवार्ड पॉइंट्स का प्रभावी रूप से करें इस्‍तेमाल
क्रेडिट कार्ड धारक के रूप में, आपको अक्सर ई-मेल और एसएमएस प्राप्त होते हैं जो आपको रिवार्ड पॉइंट्स के बारे में बताते हैं और उन्हें कैसे भुनाते हैं. क्रेडिट कार्ड पॉइंट्स की एक्सपायरी डेट होती है. इसलिए, आपको समय-समय पर क्रेडिट प्‍वांइट की जांच करनी चाहिए और उन्हें खत्‍म होने से पहले अपनी खरीदारी के लिए इस्‍तेमाल कर लेना चाहिए.

4. समय पर या उससे पहले बकाया राशि का भुगतान करें
बैंक हर महीने आपके क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का डिटेल भेजते हैं. हालांकि इसमें आपको अपने बकाया बिल का भुगतान करने के लिए 45 दिनों से लेकर 50 दिनों का समय मिलता है. ऐसे में आपको अपने खर्च के तुरंत बाद या अपने बिल में कम से कम 30 दिनों के पीरियड का भुगतान करना चाहिए. अगर आप समय पर भुगतान नहीं कर पाते हैं तो आपको 60% (प्रति वर्ष) के आधार पर देर से भुगतान करने का शुल्क देना पड़ सकता है.

आप अपने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की सहायता से आसानी से लोन भी ले सकते हैं क्योंकि यह आपको सीमा के आधार पर असुरक्षित लोन लेने की सुविधा देता है. हालांकि, यह सुविधा इस बात पर निर्भर करती है कि आप अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग कैसे करते हैं और आपके भुगतान करने का पिछला रिकॉर्ड कैसा है.

Published - April 15, 2021, 02:13 IST