क्रेडिट कार्ड खर्च में ICICI बैंक ने SBI को पछाड़ा, दूसरे स्‍थान पर बनाई जगह 

Credit Card: जुलाई में ICICI बैंक की कुल स्पेंडिंग SBI कार्ड के बराबर थी, हालांकि ICICI बैंक की बाजार हिस्सेदारी एसबीआई कार्ड की तुलना में कम थी.

Credit Card:

स्पेंडिंग के मामले में सबसे बड़ा नुकसान सिटीबैंक को हुआ है, जिसने कई वर्षों तक कार्ड स्पेंडिंग के मामले में रैंकिंग का नेतृत्व किया. 2020 में क्रेडिट कार्ड स्पेंडिंग में सिटीबैंक की हिस्सेदारी 7.8% थी. अब यह केवल 4.9% रह गई है.

स्पेंडिंग के मामले में सबसे बड़ा नुकसान सिटीबैंक को हुआ है, जिसने कई वर्षों तक कार्ड स्पेंडिंग के मामले में रैंकिंग का नेतृत्व किया. 2020 में क्रेडिट कार्ड स्पेंडिंग में सिटीबैंक की हिस्सेदारी 7.8% थी. अब यह केवल 4.9% रह गई है.
Credit Card: आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अगस्त में क्रेडिट कार्ड स्पेंडिंग (खर्च) में एसबीआई (SBI) को पछाड़ दिया है और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के बाद दूसरे नंबर पर है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2021 में आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हिस्सेदारी 19.6% थी. अगस्त 2020 में यह 15.8% थी. वहीं स्पेंडिंग में एसबीआई कार्ड की बाजार हिस्सेदारी, अगस्त 2021 में पिछले वर्ष के 20% से घटकर 18.7% हो गई.

अगस्त 2020 की तुलना में 54% अधिक स्पेंडिंग

कुल मिलाकर, अगस्त 2021 में क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कुल स्पेंडिंग 77,733 करोड़ रुपये थी. अगस्त 2020 की तुलना में यह 54% अधिक है. अगस्त 2020 में यह 50,319 करोड़ रुपये थी.
इसी अवधि में कार्डों की कुल संख्या (cards in force) 5.8 करोड़ से बढ़कर 6.4 करोड़ हो गई. टोटल स्पेंडिंग के मामले नवंबर 2020 से, ICICI ने लगभग 510 आधार अंकों की बाजार हिस्सेदारी हासिल की है, जबकि एचडीएफसी बैंक और एसबीआई कार्डों ने क्रमशः 285 बीपीएस और 90 बीपीएस बाजार हिस्सेदारी खो दी है.

अमेज़न के साथ को-ब्रांडेड कार्ड से ICICI को मिला फायदा

जुलाई 2021 में आईसीआईसीआई बैंक की कुल स्पेंडिंग एसबीआई कार्ड के बराबर थी, हालांकि ICICI बैंक की बाजार हिस्सेदारी (आउटस्टैंडिंग कार्ड के आधार पर) एसबीआई कार्ड की तुलना में कम थी.
मैक्वेरी रिसर्च (Macquarie research) के एनालिस्ट सुरेश गणपति के हवाले से टाइम्स ऑफ इंडिया ने लिखा, ‘हमारा मानना है कि ICICI का अमेजन के साथ को-ब्रांडेड कार्ड (मार्च 2021 तक 1.6 मिलियन) ने ICICI को उनके क्रेडिट कार्ड बिजनेस को बढ़ाने में मदद की है.’

एचडीएफसी बैंक फेस्टिव ट्रीट्स 3.0 कैंपेन शुरू की

क्रेडिट कार्ड स्पेंडिंग को बढ़ावा देने के लिए, एचडीएफसी बैंक ने मंगलवार को अपनी फेस्टिव ट्रीट्स 3.0 कैंपेन शुरू की. बैंक ने 100 स्थानों पर 10,000 से अधिक मर्चेंट्स के साथ भागीदारी की है.
एचडीएफसी को उम्मीद है कि कोविड के मामलों में गिरावट और टीकाकरण के साथ ग्राहक ऑफ़लाइन खरीदारी पर लौट आएंगे. ग्रुप हेड (पेमेंट्स, कंज्यूमर फाइनेंस, डिजिटल बैंकिंग एंड आईटी) पराग राव ने कहा, ‘इस साल हम अधिक ऑफ़लाइन ऑफ़र लेकर आए हैं.’

26.5% के साथ HDFC बाजार में अग्रणी

एचडीएफसी बैंक भारत में टोटल क्रेडिट कार्ड स्पेंडिंग के 26.5% के साथ बाजार में अग्रणी बना हुआ है. हालांकि, बैंक की हिस्सेदारी अगस्त 2021 से गिर गई है. एचडीएफसी स्पेंडिंग के मामले में पहले 28.7% था.

स्पेंडिंग के मामले में सबसे बड़ा नुकसान सिटीबैंक को हुआ है, जिसने कई वर्षों तक कार्ड स्पेंडिंग के मामले में रैंकिंग का नेतृत्व किया. 2020 में क्रेडिट कार्ड स्पेंडिंग में सिटीबैंक की हिस्सेदारी 7.8% थी. अब यह केवल 4.9% रह गई है.

इस सेक्टर में देर ने प्रवेश करने वाले आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने स्पेंडिंग के मामले में अपनी हिस्सेदारी को 1% कर लिया है. अमेरिकन एक्सप्रेस एकमात्र मल्टीनेशनल बैंक है जिसने एक साल पहले की अवधि से अपने स्पेंडिंग के शेयर को बढ़ाया है.

Published - October 6, 2021, 12:45 IST