Credit Card पर EMI की सुविधा लेने से पहले यहां देखिए बैंकों के ऑफर

Credit Card: यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड (Credit Card) है तो आपको भुगतान के लिए ईएमआई (EMI) की सुविधा दी जा रही है.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 24, 2021, 12:38 IST
credit card, RBI, MULTILPLE CREDIT CARD, DUE DATE, INTEREST RATES

बैंक ऐसी ईएमआई पर 22 फीसदी का वार्षिक ब्याज लेता है

बैंक ऐसी ईएमआई पर 22 फीसदी का वार्षिक ब्याज लेता है

कोरोना महामारी के इस दौर में ‘buy now pay later(BNPL)’ मॉडल तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, क्योंकि लोगों के पास ज्यादा नकदी नहीं है और वे किस्तों में भुगतान को तरजीह दे रहे हैं. यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड (Credit Card) है तो आपको भुगतान के लिए ईएमआई (EMI) की सुविधा दी जा रही है. Money9 आपको उन बैंकों को के बारे में बता रहा है कि जो क्रेडिट कार्ड (Credit Card) पर EMI देते हैं.

SBI

SBI के क्रेडिट कार्ड (Credit Card) पर 500 रुपए से अधिक की राशि पर EMI की सुविधा है. इसमें 2 फीसदी प्रोसेसिंग फीस ली जाती है और अधिकतम सीमा 199 रुपए है. बैंक ऐसी ईएमआई पर 22 फीसदी का वार्षिक ब्याज लेता है. इस दौरान किस्त की अवधि 6 महीने से 24 महीने के बीच होती है. समय से पहले किस्त बंद करने पर बकाया रकम का 3 फीसदी शुल्क लिया जाता है.

HDFC

HDFC के मासिक किस्त पर 14 फीसदी से 34 फीसदी तक ब्याज लगता है. यह राशि की मात्रा और अन्य बातों पर निर्भर करता है. यहां 9 महीने से लेकर 36 महीने तक की किस्त अवधि ली जा सकती है. इसमें भी समय से पहले भुगतान चुकाने पर बकाया राशि का 3 फीसदी शुल्क लिया जाता है.

ICICI

इस बैंक में मासिक किस्त की सुविधा हासिल करने के लिए न्यूनतम 3 हजार की खरीदी जरूरी है. इस पर 13 से 16 फीसदी का ब्याज लगता है. बैंक प्रोसेसिंग फीस नहीं लेता. साथ प्री-पेमेंट चार्ज भी नहीं लगता.

American Express

यहां मासिक किस्त प्राप्त करने के लिए 5 हजार की खरीदी जरूरी है. किस्त पर 14.05 फीसदी से लेकर 30 फीसदी तक का ब्याज लिया जाता है. प्रोसेसिंग फीस 2 फीसदी है, किंतु प्री-पेमेंट चार्ज शून्य है. किस्त की कोई निश्चित अवधि भी नहीं है.

Axis Bank

यहां किस्त प्राप्त करने के लिए 2.5 हजार की क्रेडिट कार्ड खरीदी जरूरी है. ब्याज की दरें 18 से लेकर 30 फीसदी तक है. प्रोसेसिंग फीस 1.5 फीसदी है जो कि न्यूनतम 150 रुपए होनी चाहिए. प्री-पेमेंट चार्ज 3 फीसदी है. किस्त की अवधि 6 से 24 महीने की होती है.

Bank of Baroda

BoB में ब्याज दर 14% से 28% फीसदी है, लेनदेन की न्यूनतम राशि 2.5 हजार रुपए होनी चाहिए. प्रोसेसिंग फीस 2 फीसदी या न्यूनतम 100 रुपए है. किस्त की अवधि 3 से 24 महीने तक की है. प्री-पेमेंट चार्ज 2 फीसदी है.

Kotak Mahindra Bank

इस बैंक में 14 से 20 फीसदी की ब्याज में 3 से 48 महीनों के ईएमआई की सुविधा है. प्री-पेमेंट चार्ज नहीं लिया जाता. हालांकि, प्रति हजार के लेनदेन पर 35 रुपए की प्रोसेसिंग फीस ली जाती है.

IndusInd Bank

यह बैंक मासिक किस्त पर न्यूनतम 13 फीसदी का सालाना ब्याज लेता है, जो कि अधिकतम 30 फीसदी तक हो सकता है. इस बैंक में प्रोसेसिंग फीस और प्री-पेमेंट चार्ज लिया जाता है. किस्त की अवधि 6 से 24 महीने की हो सकती है.

Yes Bank

Yes bank में Rs 2,500 से अधिक की खरीदी को ईएमआई पर बदला जा सकता है. इसमें ब्याज की दरें 12% से 15% तक हैं. यहां प्रोसेसिंग फीस देने की जरूरत नहीं होती किंतु 2 फीसदी का प्री-पेमेंट चार्ज देना होता है.

Published - August 24, 2021, 12:32 IST