Buy Now Pay Later: ऑप्शन की मदद से खरीदारी करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

BNPL के जरिए की गई खरीदारी में मासिक किस्त का ऑप्शन होता है. अक्सर हम BNPL और क्रेडिट कार्ड को लेकर भ्रमित हो जाते हैं लेकिन दोनों के बीच कुछ अंतर है.

BNPL, buying, loan, shopping, credit, consumer, bank

PC: Pixabay, BNPL की ब्याज दर 24% और क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर 48% तक जा सकती है.

PC: Pixabay, BNPL की ब्याज दर 24% और क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर 48% तक जा सकती है.

देश में इन दिनों ‘अभी खरीदो, बाद में चुकाओ’ (BNPL) का फाइनेंशियल ऑप्शन बहुत पसंद किया जा रहा है. एक तो यह छोटी अवधि के लिए होता है और दूसरा इसमें या तो बहुत कम ब्याज लगता है या फिर नहीं लगता. BNPL के जरिए की गई खरीदारी में मासिक किस्त का भी ऑप्शन होता है. अक्सर हम BNPL और क्रेडिट कार्ड को लेकर भ्रमित हो जाते हैं. क्योंकि यह कुछ-कुछ क्रेडिट कार्ड की तरह होता है. लेकिन इन दोनों के बीच कुछ अंतर है.

क्या है BNPL

BNPL की सेवा कई कंपनियां देती हैं और कुछ चयनित मर्चेंट के साथ भुगतान का एक ऑप्शन होता है. इसमें आसानी से छोटे कर्ज मिल जाते हैं. आप इसमें महीने के पूरे खर्च का भुगतान एक बार में ही महीने के पूरा होने के बाद कर सकते हैं.

कैसे करता है काम

इस सेवा में खरीदारी का भुगतान पहले ही कर दिया जाता है, जिसे आपको एक तय समय बाद चुकाना होता है. आमतौर पर इस अवधि में ब्याज नहीं लगता. इसमें 14 से 90 दिनों का समय दिया जाता है, लेकिन यह लेनदेन की राशि पर निर्भर करता है. इसमें आपको BNPL सर्विस प्रोवाइडर की वेबसाइट या ऐप के जरिए, उस प्रोवाइडर से कनेक्ट होना होता है. इसके लिए KYC जैसी कुछ प्रक्रियाओं को पूरा किया जाता है.

कैसे उठाएं सुविधा का लाभ

आप अपने चुनिंदा BNPL सर्विस प्रोवाइडर के साथ साइन-इन करें. नियम-शर्तों को एक बार जरूर देख लें. अब आपकी पसंद के प्रोडक्ट को कार्ट में जोड़ें. इसके बाद BNPL सर्विस को चुनें. यदि आपको संबंधित सेवा की मंजूरी मिल जाती है तो कुछ सेकेंडों में आपको इसकी सूचना मिल जाएगी. आपको डाउन पेमेंट के रूप में एक छोटी राशि (कुल खरीदारी का करीब चौथाई हिस्सा) देनी होगी.बाकी राशि को आप किस्तों में चुका सकते हैं. बैंक ट्रांसफर के जरिए आप बकाया राशि जमा कर सकते हैं. आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए भी भुगतान कर सकते हैं.

BNPL के फायदे

आसान सुविधा: BNPL सेवा, मर्चेंट के ऑनलाइन स्टोर से जुड़ी हुई होती है. इसमें लेनदेन की प्रक्रिया बहुत आसान होती है.

तत्काल अप्रूवल प्राप्त करना भी आसान: BNPL में सर्विस प्रोवाइडर कंपनी आपकी क्रेडिट हिस्ट्री पर ध्यान नहीं देती, इसलिए जल्द ही अप्रूवल मिल जाता है. साइन-अप करते हुए मांगी गई जानकारियों को भरकर वेरिफिकेशन कोड ले सकते हैं.

ब्याज-मुक्त: आमतौर पर यह सेवा ब्याज-मुक्त होती है. हालांकि, लोन प्रोवाइडर कंपनी 24 फीसदी तक ब्याज ले सकती हैं. यह खरीदारी की राशि, अवधि और कंपनी पर निर्भर करता है.

किस्तों में भुगतान: यदि आप एक बार में बकाया राशि का भुगतान नहीं करना चाहते हैं तो आप इसे मासिक किस्तों पर भी कर सकते हैं. किंतु इसकी कुछ शर्तें होंगी. समय पर भुगतान करने से रिवार्ड भी मिल सकते हैं. इसमें क्रेडिट लिमिट बढ़ोतरी भी शामिल है. कुछ सर्विस प्रोवाइडर छूट या कैशबैक जैसे ऑफर भी देते हैं.

BNPL के नुकसान

खर्च करने की आदत बढ़ेगी: BNPL में आपको ऐसी खरीदारी का ऑप्शन मिलता है, जिसका भुगतान आप बाद में कर सकते हैं. इससे आपके खर्च की आदत में इजाफा होता है.

लेट पेमेंट पर शुल्क: यदि आप समय पर भुगतान करने से चूक जाते हैं तो आपको लेट फीस देनी पड़ सकती है.

क्रेडिट स्कोर पर असर: यदि आप भुगतान करने से चूकते हैं तो क्रेडिट ब्यूरो को इसकी जानकारी दे दी जाती है, जिससे आपका क्रेडिट स्कोर कम हो सकता है. आपको भविष्य में इसका नुकसान हो सकता है.

BNPL सेवा का चुनाव

BNPL, कर्ज पाने का सबसे आसान तरीका है. लेकिन याद रखें कि आपको आज नहीं कल इसका भुगतान करना ही होगा. यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है, तब आपको इस सेवा को चुनना चाहिए.

लेखक BankBazaar.com के CEO हैं.

Published - September 26, 2021, 02:17 IST