LGBTQIA समुदाय का ज्वाइंट अकाउंट खोलने वाला देश का पहला बैंक बना एक्सिस

एक्सिस बैंक के नए नियमों के साथ ही LGBTQIA समुदाय के ग्राहक अपने पार्टनर को बैंक अकाउंट में नॉमिनी बना सकेंगे. यह सुविधा 20 सितंबर से शुरू होगी

Axis Bank

एक्सिस बैंक 10.25 फीसदी सालाना ब्‍याज पर पर्सनल लोन (Personal Loan) ऑफर कर रहा है.

एक्सिस बैंक 10.25 फीसदी सालाना ब्‍याज पर पर्सनल लोन (Personal Loan) ऑफर कर रहा है.

LGBTQIA समुदाय को समानता का दर्जा देने के लिए कई क्षेत्रों में काम किया जा रहा है. ऐसा ही काम प्राइवेट बैंक, एक्सिस (Axis Bank) ने भी किया है. दरअसल LGBTQIA समुदाय के ग्राहकों और कर्मचारियों के लिए एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने अनुकूल नीतियां बनाने की घोषणा की है. वर्क प्लेस पर विविधता और समानता देने के लिए बैंक की ओर से यह कदम उठाया गया है. एक्सिस बैंक के मुताबिक इन नए नियमों के साथ ही LGBTQIA समुदाय के ग्राहक अपने पार्टनर को अपने बैंक अकाउंट में नॉमिनी बना सकेंगे.

क्या हैं बैंक के नए नियम

एक्सिस बैंक (Axis Bank) की ओर से बनाए गए इन नए नियमों के मुताबिक कस्टमर्स अपने गे पार्टनर (मेल या फीमेल) के साथ ज्वाइंट अकाउंट खोल सकेंगे. इतना ही नहीं इन कस्टमर्स को टर्म डिपॉजिट अकाउंट खोलने की सुविधा भी बैंक की ओर से दी जा रही है. बैंक ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर अपने ग्राहकों को दी है. बैंक ने बताया कि LGBTQIA+ समुदाय के कस्टमर्स और कर्मचारियों के लिए शुरू किए गए इस चार्टर को ‘ComeAsYouAre’ नाम दिया है. इसी के साथ बैंक के कर्मचारी अपने किसी भी जेंडर या शादीशुदा पार्टनर को मेडिक्लेम के लिए लिस्ट कराने के साथ ही नॉमिनी भी बना सकते हैं. वहीं बैंक के कर्मचारी अपने जेंडर के हिसाब से कपड़े भी पहन सकते हैं.

यह सुविधा देने वाला देश का पहला बैंक बना एक्सिस

LGBTQIA+ समुदाय को बैंक में ज्वाइंट अकाउंट खोलने की सुविधा अभी तक विदेशों तक ही सीमित थी लेकिन अब यह सुविधा भारत में भी दी जा रही है. एक्सिस देश का पहला ऐसा बैंक बन गया है जो इस तरह की सुविधा LGBTQIA+ समुदाय के लोगों को देगा.

इस महीने की 20 तारीख से शुरू होगी सुविधा

एक्सिस बैंक के मुताबिक वह इस नई सुविधा की शुरुआत 20 सितंबर, 2021 से करने जा रहा है. इस नए नियम के आ जाने के बाद कस्टमर्स अपने टाइटल में Mx जोड़ सकते हैं. वहीं बैंक ने बताया कि उसने अपने बड़े ऑफिसों में सभी जेंडर के लिए टॉयलेट शुरू कर दिया है. अब LGBTQIA+ समुदाय के कर्मचारी अपनी पसंद के टॉयलेट का इस्तेमाल कर सकेंगे.

Published - September 7, 2021, 01:17 IST