AU स्मॉल फाइनेंस बैंक और ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक ने FD पर ब्याज दरों में किया बदलाव, जानिए नई दरें

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 दिनों से लेकर 120 महीनों तक की फ्लेक्सिबल अवधि के साथ FD स्कीम्स ऑफर करता है. बैंक की नई दरें 25 अगस्त से लागू हो गई हैं

  • Team Money9
  • Updated Date - September 2, 2021, 12:48 IST
au small finance and esaf small finance banks change fd rates

ब्रिक्स देशों में, आर्थिक रूप से साक्षरता भारत में सबसे कम है. जरूरत है कि हम अपने बच्चों के अंदर आर्थिक साक्षरता का गुण पैदा करें

ब्रिक्स देशों में, आर्थिक रूप से साक्षरता भारत में सबसे कम है. जरूरत है कि हम अपने बच्चों के अंदर आर्थिक साक्षरता का गुण पैदा करें

ब्याज दरों में गिरावट के बावजूद फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को देश में निवेश के अच्छे विकल्प के तौर पर पसंद किया जाता है. कई लोग इसे गारंटीड रिटर्न की वजह से निवेश का सबसे सुरक्षित तरीका मानते हैं. पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट्स का मानना है कि जब आप निवेश पोर्टफोलियो बनाते हैं, तो आपको पैसे का कुछ हिस्सा FD में निवेश करना चाहिए.

अलग-अलग बैंकों में FD की ब्याज दरों में जमा राशि, जमा अवधि और जमाकर्ता के प्रकार के आधार पर अंतर होता है. हाल ही में दो बड़े स्मॉल फाइनेंस बैंकों ने FD की ब्याज दरों में संशोधन किया है.

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक में FD ब्याज दर

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 दिनों से लेकर 120 महीनों तक की फ्लेक्सिबल अवधि के साथ फिक्स डिपॉजिट स्कीम्स ऑफर करता है. बैंक की नई दरें 25 अगस्त 2021 से लागू हो गई हैं.

07 दिन से 01 महीने 15 दिन : 3.50%

01 महीने 16 दिन से 03 महीने : 4.00%

03 महीने 1 दिन से 06 महीने : 4.35%

06 महीने 1 दिन से 12 महीने : 4.85%

12 महीने 1 दिन से 15 महीने : 5.85%

15 महीने 1 दिन से 18 महीने : 5.75%

18 महीने 1 दिन से 24 महीने : 5.75%

24 महीने 1 दिन से 36 महीने : 6.00%

36 महीने 1 दिन से 45 महीने : 5.75%

45 महीने 1 दिन से 60 महीने : 5.75%

60 महीने 1 दिन से 120 महीने : 6.00%

ये दरें 2 करोड़ रुपये से कम डिपॉजिट पर लागू हैं. वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिन से 120 महीने की FD की अवधि पर 4.00% से 6.50% तक की ब्याज दर मिलती है.

ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक में FD ब्याज दर

ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी FD पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. अब यह बैंक आम जनता को न्यूनतम 4 फीसदी से अधिकतम 6.25 फीसदी ब्याज प्रदान करता है. ये दरें 1 अगस्त, 2021 से लागू हो गई हैं.

07 दिन से 14 दिन : 4.00%

15 दिन से 59 दिन : 4.50%

60 दिन से 90 दिन : 5.25%

91 दिन से 181 दिन : 5.50%

182 दिन : 5.00%

183 दिन से 363 दिन : 6.00%

364 दिन : 5.25%

365 दिन & 366 दिन : 6.25%

367 दिन से 545 दिन : 6.00%

546 दिन : 5.00%

547 दिन से 727 दिन : 6.00%

728 दिन : 5.25%

729 दिन से 909 दिन : 6.00%

910 दिन : 5.25%

911 दिन से 1091 दिन : 6.00%

1092 दिन : 5.25%

1093 दिन से 1273 दिन : 5.75%

1274 दिन : 5.25%

1275 दिन से 1455 दिन : 5.75%

1456 दिन : 5.25%

1457 दिन से 1637 दिन : 5.75%

1638 दिन : 5.25%

1639 दिन से 1819 दिन : 5.75%

1820 दिन : 5.25%

1821 दिन से 3653 दिन : 5.25%

ये दरें भी 2 करोड़ रुपये से कम की रकम के लिए हैं. वरिष्ठ नागरिकों को सभी अवधि के लिए आम जनता की तुलना में 50 आधार अंक या 0.50 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज मिलेगा.

बड़े कमर्शियल बैंक

दूसरी ओर, बड़े कमर्शियल बैंक FD पर कम ब्याज दरों की पेशकश कर रहे हैं. भारतीय स्टेट बैंक (SBI), जो कि देश का सबसे बड़ा कमर्शियल बैंक है, सामान्य ग्राहकों को 7 दिनों से लेकर 10 साल की FD पर 2.90% से 5.55% तक ब्याज दर प्रदान करता है.

वहीं, देश का सबसे बड़ा निजी बैंक, HDFC बैंक, सामान्य ग्राहकों को 7 दिनों से 10 वर्षों के बीच की परिपक्वता अवधि वाली FD पर 2.50% से 5.50% तक ब्याज प्रदान करता है. इसके अलावा, वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिनों से 10 साल में मैच्योर होने वाली FD पर 75 bps तक की अतिरिक्त ब्याज दरें 3% से 6.25% तक मिलेंगी.

क्या होता है स्मॉल फाइनेंस बैंक

RBI ने पिछले कुछ वर्षों में मुख्य रूप से स्मॉल बिजनेस यूनिट्स, छोटे और सीमांत किसानों, सूक्ष्म और लघु उद्योगों और असंगठित क्षेत्र की संस्थाओं की सेवा के लिए स्मॉल फाइनेंस बैंकों की कैटेगरी बनाई है.

आरबीआई से लाइसेंस प्राप्त करने वाला पहला स्मॉल फाइनेंस बैंक, कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक था. इसे अप्रैल 2016 में लाइसेंस मिला था. अब देश में कुल 10 स्म़ॉल फाइनेंस बैंक काम कर रहे हैं.

Published - September 2, 2021, 12:12 IST