1 लाख और 5 लाख के पर्सनल लोन पर हर बैंक के हिसाब से समझिए कितने रुपये की आएगी किस्त

आपको सबसे पहले अपनी खुद की पर्सनल लोन की एलिजिबिलिटी चेक करनी चाहिए. जहां आपका बैंक है और दूसरे बैंक आपको कितना लोन दे रहे हैं यह भी चेक करना चाहिए.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 9, 2021, 03:38 IST
Keep these things in mind while taking personal loan for higher education

एजुकेशन लोन लेने की जगह ज्‍यादा आसान पर्सनल लेने का ऑप्‍शन मौजूद है.

एजुकेशन लोन लेने की जगह ज्‍यादा आसान पर्सनल लेने का ऑप्‍शन मौजूद है.

यदि आपका पहले से ही किसी बैंक में अकाउंट है तो आपको पर्सनल लोन के लिए कई ऑफर मिले होंगे. वैसे पर्सनल लोन लेना काफी आसान है और आपको तुरंत मिल जाता है. लेकिन इसकी ब्‍याज दरें कार लोन के मुकाबले ज्‍यादा होती हैं. पर्सनल लोन अलग अलग रेट पर मिलता है और यह हर बैंक के आधार पर निर्भर करता है. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि अगर आप लोन लेने हैं तो आपको किस हिसाब से ब्याज देना होगा और आपकी ईएमआई कितनी होगी?

10 फीसदी से कम है इंट्रेस्ट रेट

आपने 5 लाख का लोन लिया है और जिन बैंकों में ब्याज की दर 10 फीसदी से कम है, उन बैंकों में लोन की ईएमआई 10525 से शुरू हो जाती है. यह लोन पांच साल के लिए रहेगा.

अगर SBI की बात करें तो SBI में 9.60 फीसदी से 13.85 तक ब्याज देना पड़ता है. वैसे इतनी ही ब्याज की दर HSBC बैंक, सिटी बैंक में भी है. ऐसे में 10 फीसदी ब्याज की दर वाले लोन में 10 से 11 हजार रुपये तक की किस्त देनी होती है. अगर लोन 1 लाख का है और 5 साल का टेन्योर है 2105 से 2319 रुपये तक की किस्त होगी.

11 फीसदी तक है इंस्ट्रेस्ट रेट

वहीं, कुछ बैंक में 11 फीसदी तक ब्याज की दर है, इन बैंक में बैंक ऑफ बड़ौदा, IDFC फर्स्ट बैंक, ICICI बैंक, कोटक महिन्द्रा बैंक, टाटा कैपिटल बैंक आदि शामिल है. 5 साल अवधि वाले 5 लाख के लोन के लिए इस ब्याज दर में 11 हजार रुपये तक EMI देनी पड़ती है. 5 साल अवधि वाले 1 लाख के लोन के लिए इस ब्याज दर में 2100 से 2400 रुपये तक EMI देनी पड़ती है.

IDBI बैंक में ब्याज दर 9.50 से 14% के करीब है. इस हिसाब से 1 लाख के लोन पर आपको 2100 से 2327 रुपये और 5 लाख के लिए तकरीबन 11 से 12 हजार की EMI देनी होगी. इसी हिसाब से अगर आपने HDFC बैंक से पर्सनल लोन लिया है तो 1 लाख पर 5 साल के लिए 10.25 से 21 के ब्याज दर पर 2137 से 2877 रुपये तक और 5 लाख के लोन पर 12 हजार रुपये तक EMI देनी पड़ सकती है.

कब लें पर्सनल लोन

कुछ बैंक पर्सनल लोन पर ऑफर चलाते हैं. जैसे 6 महीने के लिए जीरो परसेंट ब्याज पर पर्सनल लोन दिया जाता है. ऐसे लोन आपके लिए सही हो सकते हैं, लेकिन इस बात का खयाल रखें कि निर्धारित अवधि के भीतर लोन चुका दें, अन्यथा जितना बचा नहीं पाए उससे ज्यादा देना पड़ेगा.

इन बातों का रखें ध्‍यान

आपको सबसे पहले अपनी खुद की पर्सनल लोन की एलिजिबिलिटी चेक करनी चाहिए. जहां आपका बैंक है और दूसरे बैंक आपको कितना लोन दे रहे हैं यह भी चेक करना चाहिए.

लोन अप्लाई करने से पहले क्रेडिट हिस्ट्री या सिबिल स्कोर को चेक करना सबसे महत्वपूर्ण होता है. आपका क्रेडिट स्कोर अगर अच्छा है तो आपको आसानी से और आकर्षक ब्याज दर पर लोन मिल सकता है.

Published - September 9, 2021, 03:38 IST