COVID Impact: देश में लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) ने अपने उत्पादन पर कुछ असर पड़ने की आशंका जताई है. कंपनी ने कहा है कि COVID-19 की दूसरी लहर के बीच विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन और कर्फ्यू जारी रहे, तो उसके उत्पादन पर कुछ फर्क पड़ सकता है. मारुति सुजुकी इंडिया की डोमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल सेक्टर में लगभग 50 प्रतिशत बाजार की हिस्सेदारी है. कंपनी ने कहा है कि लॉकडाउन बिक्री नेटवर्क के कामकाज को प्रभावित करेगा.
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के अध्यक्ष आर सी भार्गव से पीटीआई ने जब पूछा कि क्या वह देश में COVID-19 की स्थिति में कंपनी की उत्पादन गतिविधियों के प्रभावित होने पर क्या अनुमान रखते हैं, तो उन्होंने कहा कि अगर लॉकडाउन जारी रहता है, तो बिक्री आउटलेट बंद रहेंगे.
यह पूछे जाने पर कि क्या महामारी से संबंधित व्यवधानों के कारण उत्पादन में 50 प्रतिशत तक की कमी हो सकती है, उन्होंने कहा “हमें अभी तक नहीं पता है कि यह भविष्य में कैसा होगा. यह सब इस पर निर्भर करता है कि यह (लॉकडाउन) कैसे जारी रहता है. अभी कुछ ही दिन हुए हैं. मुझे लगता है कि हमें यह देखना होगा कि अगले कुछ दिनों में स्थिति कैसी बनती है. हमें एक सप्ताह इंतजार करना चाहिए, फिर हम बेहतर जानेंगे कि हालात कैसे हैं.”
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के हरियाणा स्थित दो संयंत्रों में प्रतिवर्ष 15 लाख यूनिट से अधिक की उत्पादन क्षमता है. इसके अलावा, सुजुकी के गुजरात स्थित संयंत्र की वार्षिक उत्पादन क्षमता 7.5 लाख यूनिट है.
27 अप्रैल को, एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, भार्गव ने कहा था कि महामारी की दूसरी लहर में COVID-19 मामलों में उछाल के बावजूद, कंपनी पूर्ण उत्पादन के साथ जारी रखने में सक्षम रही है.
हालांकि अगले दिन ऑटो प्रमुख ने घोषणा की कि उसने अपने हरियाणा स्थित दो निर्माण संयंत्रों को एक से 9 मई तक रखरखाव के लिए बंद करने का फैसला किया है, ताकि चिकित्सा उद्देश्यों के लिए अपनी निर्माण प्रक्रिया में इस्तेमाल होने वाले ऑक्सीजन को डायवर्ट किया जा सके.
पिछले कुछ दिनों में, कई राज्यों न संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है. ऐसी स्थिति में, विभिन्न वाहन निर्माताओं ने अपने सालाना मैंटेनेंस शटडाउन को आगे बढ़ाने या उत्पादन गतिविधियों में धीमी गति से आगे बढ़ाने का फैसला किया है.
सोमवार को, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने ऑटोमोटिव डिविजन के संयंत्र को इस महीने वार्षिक रखरखाव के लिए बंद करने की घोषणा की. देश में कोविड -19 की दूसरी लहर को देखते हुए पहले ही हीरो मोटोकॉर्प, एमजी मोटर इंडिया, टोयोटा, होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) और सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया सहित अन्य कंपनियां अस्थायी रूप से निर्माण कार्यों को बंद करने की घोषणा कर चुकी हैं.