Hyundai Staria MPV में आराम से फिट होंगे 11 लोग, स्पेसशिप में सफर जैसा होगा अहसास

Hyundai Staria MPV- कंपनी का कहना है कि स्टारिया का डिजाइन स्पेसशिप से प्रेरित है और इसके इंटीरियर लुक और डिजाइन को स्पेसशिप में जोड़ने की कोशिश की गई है.

Hyundai, Hyundai staria, Hyundai New MPV, Hyundai Spaceship car, Hyundai MPV latest price, Hyundai staria Interior

Hyundai ने आधिकारिक तौर पर अपनी अपकमिंग प्रीमियम MPV Staria को अनवील कर दिया है. Staria एक मल्टी-पर्पज व्हीकल है, जो जबरदस्त स्पेस के साथ बेहतरीन फीचर्स से लैस है. इस प्रीमियम MPV का डिजाइन भी किसी फ्यूचरिस्टिक व्हीकल जैसा है, जो भारत में मिलने वाली किसी भी दूसरी एमपीवी से काफी बेहतर नजर आ रहा है. Hyundai Staria काफी मॉडर्न डिजाइन की MPV मानी जा रही है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसके इंटीरियर में मिलने वाला स्पेस है. कंपनी का कहना है कि स्टारिया का डिजाइन स्पेसशिप से प्रेरित है और इसके इंटीरियर लुक और डिजाइन को स्पेसशिप में जोड़ने की कोशिश की गई है.

Staria MPV के डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लम्बाई 5,253 mm, चौड़ाई 1,997 mm और ऊंचाई 1,990 mm है. ग्राहकों को इसमें काफी ज्यादा स्पेस मिलता है. इसका व्हीलबेस 3,273 mm का है. Hyundai के मुताबिक, Staria MPV को किसी स्पेसशिप जैसा तैयार किया गया है. इसकी हेडलाइट और टेल लाइट को भी काफी यूनीक डिजाइन दिया गया है, जो ग्राहकों को काफी पसंद आएगा.

Hyundai Staria कोरियन आर्किटेक्चर पर आधारित है, जिसे हनोक के नाम से जाना जाता है. एक्स्टीरियर डिजाइन की तरह ही इस MPV का इंटीरियर भी बेहद ही यूनीक है और इसमें 10.25-इंच का फ्रंट डिस्प्ले, टच स्क्रीन के साथ सेंटर कंसोल, डैश बोर्ड के ऊपर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स हैं. स्टारिया के फ्रंट में लार्ज मेश ग्रिल, फ्रंट पोर्शन में बोनट पर LED DRL के साथ स्क्वायर शेप हेडलैम्प यूनिट हैं, जो कार को बेहद आकर्षक लुक देते हैं.

ये भी पढ़ें: SBI दे रहा है ऑफर्स की भरमार, सस्ते में बुक करा सकते हैं Toyota की कार

हुंडई स्टारिया 7, 9 और 11 सीट ऑप्शन के साथ आएगी. इसके अलावा एक 2-सीटर कमर्शियल वर्जन भी उतारा जाएगा. 7-सीटर मॉडल की दूसरी लाइन की सीटों को फोल्ड करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक फोल्डिंग सिस्टम लगाया गया है, जिसे एक बटन के जरिए ऑपरेट किया जाएगा. वहीं, 9 सीटर मॉडल में दूसरी और तीसरी पंक्ति की सीटों को आमने-सामने घुमाने की सुविधा होगी.

MPV में हाई क्वॉलिटी मैटेरियल वाले इंटीरियर का इस्तेमाल किया जाता है. इस मैटेरियल से ना सिर्फ कार को एक प्रीमियम लुक मिलता है, बल्कि इसमें एक स्टाइल एलिमेंट भी ऐड होता है जो ग्राहकों की जरूरतों को समझते हुए जोड़ा गया है. ऊपर की तरफ वर्चुअल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है. ये एक सेपरेट यूनिट है. इसके साथ ही कार में ग्राहकों को 10.25-इंच का मल्टी-मीडिया स्क्रीन भी दिया जाता है. इसके अलावा कार में आपको टचस्क्रीन कंट्रोल पैनल लगाया गया है, जो कार के अहम फीचर्स को कंट्रोल करने के लिए लगाया गया है. यही नहीं ग्राहकों को कार में पुश-बटन ट्रांसमिशन सेलेक्टर भी दिया गया है.

Published - April 13, 2021, 02:28 IST