देश का सबसे बड़ा बैक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ढेर सारे ऑफर्स लेकर आया है. खरीदारी और खर्च के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म को बढ़ावा देने की कड़ी में SBI अपने योनो (YONO) ऐप के जरिए ऐसे ऑफर्स की भरमार लाया है जहां दिग्गज ब्रैंड्स के साथ मिलकर बैंक डिस्काउंट और इंस्टेट इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं दे रहा है. इसमें सबसे आकर्षक है टोयोटा की गाड़ी खरीदने पर मिलने वाले डिस्काउंट और फायदे.
SBI ने जानकारी दी है कि बैंक के योनो ऐप (YONO) से टोयोटा (Toyota) की गाड़ी बुक कराने पर ऑटो लोन पर 0.25 फीसदी की रियायत मिलेगी और साथ ही गाड़ी के लिए 5000 रुपये तक की एक्सेसरीज मिलेगी बिल्कुल मुफ्त. ये ऑफर टोयोटा की सभी गाड़ियों पर उपलब्ध है. ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको SBI YONO ऐप पर लॉग-इन कर शॉप एंड ऑर्डर सेक्शन के अंतर्गत ऑटोमोबिल विकल्प चुनकर टोयोटा किर्लोसकर मोटर्स चुनना होगा.
आपको बता दें कि SBI की वेबसाइट के मुताबिक गाड़ी खरीदने के लिए कर्ज पर बैंक 7.75 फीसदी से 8.45 फीसदी के बीच ब्याज दर ले रहा है. यानी टोयोटा की गाड़ी के लिए योनो पर बुकिंग पर इससे 0.25 फीसदी कम ब्याज देना होगा. SBI ने कहा है इसके लिए लोन भी इंस्टेट अप्रूव होगा – मतलब की सीधा ऑनलाइन ही मंजूरी मिलेगी.
Ride your dream car with pride!
Book any Toyota Car via YONO SBI and get free accessories upto ₹5000. Applying through YONO gets you a 0.25% concession on the interest rate.#Toyota #DreamCar #CarLoan #YONOSBI #Offers pic.twitter.com/ruDLO1f9Lg
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) April 10, 2021
SBI अपने डिजिटल बैंकिंग ऐप के जरिए कपड़ों से लेकर फर्नीचर की खरीदारी पर भी कई ऑफर्स लाया है. SBI के मुताबिक टाटा क्लिक ब्रांड के कपड़ों की खरीदारी पर 15 फीसदी का सीधा डिस्काउंट मिलेगा तो वहीं SBI रूपे (RuPay) का इस्तेमाल कर पेपरफ्राय से फर्नीचर 55 फीसदी तक के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं या फिर फर्स्ट क्राय या ‘मी एंड मॉम्स’ पर खरीदारी पर डिस्काउंट ले सकते हैं. हालांकि हर ऑफर की डेडलाइन अलग है.
वहीं एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए भी SBI ऑफर्स लाया है. SBI YONO के जरिए ग्रेडअप (GradeUp) के लाइव कोर्स और मॉक टेस्ट पर 25 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
इसके अलावा बैंक जीवन बीमा और टर्म प्लान के लिए बिना किसी मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट के तुरंत इंश्योरेंस जारी कर रहा है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।