पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं. ऐसे में अब लोग इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर (Electric Vehicles) की ओर रुख करने लगे हैं. अब आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) का चलन और बढ़ने वाला है. अगर आप भी इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर (Electric Vehicles) खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको ऐसी 6 बातें बताने जा रहे हैं जिनका ध्यान रखना जरूरी है. इससे आपको सही इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicles) खरीदने में मदद मिलेगी. वहीं आने वाले समय में किसी तरह की कोई समस्या भी नहीं होगी.
आपको रोजाना कितनी दूरी तय करनी होती है
वाहन कंपनी द्वारा दिए गए ड्राइविंग रेंज के आंकड़ों पर निर्भर न हों. इसके बजाय, EV की ड्राइविंग रेंज के बारे में लोगों से जानकारी कर लें. अगर आप इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicles) दैनिक कार्य के लिए और शहर के अंदर चलाने के लिए ले रहे हैं तो अधिकतम 70 किमी रेंज वाली ई-बाइक और जो बैठने में आरामदायक हो आपके लिए अच्छी रहेगी.
कीमत
इलेक्ट्रिक वाहन पर्यावरण के अनुकूल हैं, लेकिन वे जेब के अनुकूल नहीं हैं! कई इलेक्ट्रिक वाहन महंगी बैटरी के चलते बाकी इलेक्ट्रिक वाहनों की तुलना में ज्यादा महंगे होते हैं. कई कंपनियों ने ई-बाइक सस्ती कर दी हैं, जो अब किफायती कीमतों पर उपलब्ध हैं.
टैक्स लाभ
सरकार द्वारा दिए जाने वाले प्रोत्साहन और कर लाभ इलेक्ट्रिक वाहनों की समग्र लागत को कम कर सकते हैं. इसलिए, अगर आप पर्यावरण के अनुकूल एक वाहन खरीदते हैं, तो आपको मिलने वाले प्रोत्साहन और कर लाभों के सही प्रतिशत की जांच करना सुनिश्चित करें. भारत सरकार सेवा कर (GST) पर भी छूट प्रदान करती है.
बैटरी
बैटरी आपके इलेक्ट्रिक वाहन का पावरहाउस है. इसकी वॉट क्षमता जितनी अधिक होगी, आपका दोपहिया वाहन उतना ही तेज चलेगा. आपको यह भी देखना चाहिए कि क्या आपके ईवी को चालू करने वाली बैटरी पोर्टेबल है और वारंटी के साथ आती है. वहीं यह भी पता करें कि क्या बैटरी वॉटरप्रूफ, शॉकप्रूफ है और क्षतिग्रस्त तो नहीं है.
चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर
देश में चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर अभी भी अपने शुरुआती चरण में है. आप इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों को अक्सर ईंधन स्टेशनों के रूप में नहीं पा सकते हैं जो ईवी मालिकों के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है. वर्तमान में, केवल प्रमुख मेट्रो शहरों में पर्याप्त चार्जिंग स्टेशन हैं. ऐसे में देश में ईवी खरीदने से पहले इस तथ्य पर विचार जरूर करें.
सर्विस
यदि आपके ईवीएस में कुछ होता है, तो आपको केवल आधिकारिक सर्विस केंद्रों पर जाना पड़ सकता है. इसलिए, इससे पहले कि आप अपनी नई ईवी को अंतिम रूप दें, सुनिश्चित करें कि आप कंपनी की सर्विसिंग नीतियों, कुल वारंटी अवधि के बारे में जानते हैं, और कंपनी स्पेयर पार्ट्स बनाती है या नहीं.