लंबे समय से घर में खड़ी बाइक में होते हैं ये नुकसान, ऐसे रखें ध्‍यान

Bike: बाइक (Bike) लंबे समय से घर में खड़ी है तो उसमें कई समस्‍याएं हो सकती हैं. ऐसे में बाइक (Bike) का ध्‍यान रखना जरूरी है.

Bike Insurance Premium, insurance policy, IRDA, DISCOUNT, ONLINE POLICY

बीमा नियामक इरडा ने पांच सालों वाली थर्ड-पार्टी बीमा को अनिवार्य बना दिया है

बीमा नियामक इरडा ने पांच सालों वाली थर्ड-पार्टी बीमा को अनिवार्य बना दिया है

देश में कोरोना के लगातार आ रहे मामलों के बीच अब कई जगहों पर राज्‍य सरकारों ने लॉकडाउन लगा रखा है. इसी के साथ ज्‍यादातर लोग वर्क फ्रॉम होम भी कर रहे हैं. ऐसे में लोगों की बाइक (Bike) कम ही बाहर निकल पा रही है. अगर लॉकडाउन में आपकी भी बाइक (Bike) लंबे समय से घर में खड़ी है तो उसमें कई समस्‍याएं हो सकती हैं. ऐसे में बाइक (Bike) का ध्‍यान रखना जरूरी है.

यहां हम आपको कुछ ऐसी टिप्‍स बताने जा रहे हैं जिन्‍हें अपनाकर आप अपनी बाइक (Bike) को मेंनटेन रख सकते हैं. वहीं बाइक में किसी तरह की तकनीकी समस्‍या भी नहीं होगी.

बैटरी को रखें चार्ज

बाइक (Bike) की बैटरी का ध्‍यान सबसे पहले रखें. लंबे समय से अगर बाइक (Bike) न चलाई जाए तो बैटरी डिस्‍चार्ज हो जाती है. ऐसे में कोशिश करें कि सप्‍ताह में एक दिन कम से कम 5 मिनट के लिए बाइक स्‍टार्ट जरूर कर लें. वहीं अगर इसे कुछ दूर चला सकें तो भी अच्‍छा रहेगा. बैटरी डाउन नहीं होगी.

बाइक के टायर में एयर प्रेशर को सही रखें

अगर बाइक (Bike) खड़ी रहे तो उसके टायरों का प्रेशर बहुत जल्‍दी कम हो जाता है. इससे टायर खराब होने का खतरा रहता है. ऐसे में आप हर 8 से 10 दिन में बाइक के टायरों का प्रेशर जरूर चेक करते रहें.

ये भी पढ़ें : Indian Railways ने बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए बढ़ाईं स्पेशल ट्रेनें, यहां देखिए पूरी लिस्‍ट

बाइक को रखें साफ

बाइक (Bike)खड़ी रहने पर उसपर धूल खूब चिपकती रहती है. ऐसे में बाइक को साफ रखना जरूरी है. इसके लिए आप बाइक को सप्‍ताह में एक दिन साफ जरूर करते रहें.

कवर डालकर बाइक को छाया में रखें

बाइक को हमेशा कवर डालकर रखें इससे बाइक पर धूल कम लगेगी और बाइक के पेंट की चमक भी खराब नहीं होगी. वहीं बाइक को हमेशा छाया में ही खड़ा करें.

फ्यूल टैंक खाली न रखें

आप अपनी बाइक का फ्यूल टैंक कभी खाली न रखें. टैंक को खाली छोड़ने से ईंधन के ऑक्सीकरण से और पानी के सम्मिश्रण की संभावना बढ़ जाती है जो टैंक में गैसोलीन को ख़राब कर सकता है. ऐसे में अगर फ्यूल टैंक भरा हुआ है तो ये ऑक्सीजन या नमी के लिए न्यूनतम स्थान छोड़ता है. इससे नुकसान नहीं होता है.

Published - May 10, 2021, 02:28 IST