Indian Railways: कोरोना काल में लोग ट्रेन से सफर करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि रेलवे स्टेशनों पर लोगों (Rail Passengers) की भीड़ दिख रही है. अगर आप बिहार और उत्तर प्रदेश जाना चाहते हैं तो आपको परेशानी नहीं होगी. रेलवे (Indian Railways) ने लोगों की सुविधा के लिए बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए स्पेशल ट्रेनें बढ़ाईं हैं. ये स्पेशल ट्रेनें उत्तर प्रदेश , बिहार और महाराष्ट्र के बीच चलाई जाएंगी.
For the convenience of passengers, trips of 20 Special Trains are being extended.
Booking of extended trips will open 10th, 11th & 12th May, 2021 at nominated PRS counters and on IRCTC website. pic.twitter.com/TaUBwjrAvB
— Western Railway (@WesternRly) May 9, 2021
वेस्टर्न रेलवे के मुताबिक, कुछ स्पेशल ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाने का फैसला भी किया गया है. जिन ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं वो उत्तर प्रदेश (UP), बिहार (Bihar) और महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीच चलेंगी. इनमें कुछ ट्रेनों में बुकिंग (Train Ticket Booking) 9 मई से शुरू हो गई है. वहीं, कुछ ट्रेनों की टिकट बुकिंग 10 मई से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें : Indian Railways ने 30 जून तक के लिए कैंसिल की ये ट्रेनें, यहां देखिए पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें : ट्रेन से इस राज्य में करने जा रहे हैं सफर तो जरूर जान लें ये नया नियम, नहीं तो हो सकती है परेशानी
WR has decided to extend the trips of Mumbai central –Manduadih-Dadar Superfast special.
It has also been decided to run special btwn Mumbai Central–Gorakhpur, Bandra (T) – Ghazipur City-Valsad and Surat–Bhagalpur–Ratlam stations.
Booking will open from 9th, 11th & 12 May,2021. pic.twitter.com/Q5SsQziA5t
— Western Railway (@WesternRly) May 9, 2021
रेलवे ने मुंबई-मंडुआडीह-दादर सुपरफास्ट ट्रेन के फेरे भी बढ़ा दिए हैं. मुंबई सेंट्रल-गोरखपुर, बांद्रा-गाजीपुर-वलसाड और सूरत-भागलपुर-रतलाम के बीच भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों के लिए बुकिंग 9 मई, 11 मई और 12 मई को होगी.
रेलवे के मुताबिक, रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का पालन करना होगा. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing), फेस मास्क (Face Mask) पहनना जैसे तमाम नियम शामिल हैं. इनका यात्रियों को ध्यान रखना होगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।