25 फीसद बढ़ गया प्याज का भाव

आवक बढ़ने के बावजूद प्याज की कीमतों में इजाफा

25 फीसद बढ़ गया प्याज का भाव

सब्जियों में अब प्याज की महंगाई भी बढ़ने लगी है. बीते एक महीने के दौरान कीमतों में 25 फीसद से ज्यादा का उछाल आ गया है. महाराष्ट्र की लासलगांव मंडी में 7 जुलाई को प्याज का थोक भाव 1,370 रुपए प्रति क्विंटल था, जो कि 7 अगस्त को बढ़कर 1,725 रुपए के स्तर पर पहुंच गया. प्याज की कीमतों में यह बढ़ोतरी आवक बढ़ने के बावजूद हुई है.

उत्पादन घटने का अनुमान
देशभर की कृषि उपज मंडियों में इस साल 7 जुलाई से 7 अगस्त के दौरान 18.60 लाख टन प्याज की आवक हुई है, जबकि पिछले साल इस दौरान 15.93 लाख टन की आवक हुई थी. यानी आवक में करीब 17 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक जून में खत्म होने वाले फसल वर्ष 2022-23 के दौरान देश में प्याज का उत्पादन 31.01 मिलियन टन होने का अनुमान है, जबकि 2021-22 में उत्पादन 31.69 मिलियन टन था.

बिजनेस लाइन में छपी खबर के मुताबिक हॉर्टिकल्चर प्रोड्यूस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन (HPEA) के प्रेसिडेंट अजीत शाह का कहना है कि मांग बढ़ने की वजह से पिछले हफ्ते प्याज की कीमतों में 3-4 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई है. HPEA के प्रेसिडेंट अजीत शाह कहते हैं कि कार्गो में रखे प्याज के स्टॉक को नुकसान पहुंचा है लेकिन गोदामों में रखे प्याज की क्वॉलिटी अच्छी है.

एग्री कमोडिटीज एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन (ACEA) के प्रेसिडेंट एम मदन प्रकाश का कहना है कि क्वॉलिटी का माल नहीं आने के बाद से कीमतों में इजाफा हो रहा है. महाराष्ट्र में अप्रैल-मई के दौरान हुई बारिश की वजह से प्याज के स्टॉक को नुकसान होने की आशंका है. नासिक के एक निर्यातक विकास चौधरी कहते हैं कि क्वॉलिटी के हिसाब से बीते दो हफ्ते में प्याज के दाम 16 से 25 रुपए प्रति किलोग्राम की रेंज में बढ़े हैं. वहीं अभी जो सप्लाई आ रही है उसमें कुछ कमी देखने को मिल रही है. उनका कहना है कि वैश्विक मार्केट में प्याज की कीमतें स्थिर हैं. खासकर खाड़ी देशों और कोलंबो के मार्केट में प्याज की कीमतें स्थिर हैं. वहीं पाकिस्तान की ओर से प्रतिस्पर्धी कीमत पर प्याज की बिक्री हो रही है.

Published - August 9, 2023, 02:07 IST