मानसून (Monsoon 2023) को लेकर देशभर में उत्सुकता बनी हुई है. आठ जून को केरल पहुंचने के बाद मानसून धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. हालांकि मानसून आगे बढ़ गया है लेकिन अभी भी यह सामान्य से करीब 54 फीसदी कम है. सोमवार तक मानसून पूरे केरल, अधिकतर तमिलनाडु एवं कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के ज्यादातर हिस्से, बंगाल की खाड़ी, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार के कुछ हिस्सों तक पहुंच चुका है. इस साल अलनीनो की वजह से मानसून सीजन के दौरान बरसात में कमी की आशंका बढ़ गई है और अलनीनो को देखते हुए कृषि मंत्रालय ने भी तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान बिपोरजॉय ने अपनी दिशा बदल दी है और अब गुजरात के तट की तरफ बढ़ रहा है. आशंका जताई जा रही है कि 15 जून तक चक्रवाती तूफान गुजरात के तट पर पहुंच जाएगा.
गुजरात में इन इलाकों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने गुजरात के कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरबी जिलों में 12 जून से 16 जून के बीच भारी बारिश की आशंका जताई है. मछुआरों को इन जिलों से सटे समुद्री इलाकों में मछली पकड़ने के लिए चेतावनी जारी की गई है. 12 जून से 15 जून के दौरान इन इलाकों में मछली पकड़ने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.
दूसरी ओर मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़, ओडिशा के सीमांत इलाकों और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में अगले दो दिन भीषण गर्मी पड़ने की आशंका जताई है. दक्षिण उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में गंगा से सटे इलाकों में भी अगले 5 दिन फिलहाल गर्मी से राहत मिलने संभावना नहीं है. तमिलनाडु और रायल सीमा में अगले दो दिन नमी के साथ मौसम गर्म बना रहने की संभावना है.