इस साल आपकी सैलरी में होगा ज्‍यादा इजाफा, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

2024 में भारतीयों की औसत वेतन वृद्धि 9.7% होने की संभावना है, जो पिछले साल 9.5% थी

इस साल आपकी सैलरी में होगा ज्‍यादा इजाफा, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

वैश्विक आर्थिक मंदी के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था बेहतर स्थिति में है. दूसरे देशों के मुकाबले इसमें विकास की अधिक संभावना होने के चलते इस साल भारतीयों की सैलरी में ज्‍यादा इजाफा हो सकता है. उन्‍हें पहले के मुकाबले अधिक सैलरी मिल सकती है. इस बात की पुष्टि कोर्न फेरी के नवीनतम भारत मुआवजा सर्वे में हुई है. रिपोर्ट के अनुसार भारत में कर्मचारियों को इस साल एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सबसे अधिक वेतन वृद्धि मिलने की उम्मीद है. 2024 में लोगों की औसत वेतन वृद्धि 9.7% होने की संभावना है, जो पिछले साल 9.5% थी.

सर्वे के मुताबिक ज्‍यादातर कंपनियां प्रतिभाशाली कर्मचारियों को अपने साथ जोड़े रखने पर जोर दे रही हैं. इसलिए लागत प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रही हैं. व्यापार, मार्केटिंग और प्रोग्रामिंग क्षेत्र में एशिया-प्रशांत क्षेत्र सबसे आगे है. वहीं भारत के बाद वियतनाम दूसरे स्थान पर है, जहां 2024 में 6.7% औसत वेतन वृद्धि की उम्मीद है. साल 2023 में 6.8% वेतन में इजाफा हुआ था. इसके बाद इंडोनेशिया का नंबर है. यहां इस साल 6.5% की वृद्धि का अनुमान है, जो पहले 6.4% था. हैरानी की बात यह है कि जापान में कर्मचारियों को सबसे कम 2.5% की दर से वेतन वृद्धि मिलने की संभावना है, जो पिछले साल 2.7% था. यह सर्वे 13 विभिन्‍न उद्योगों के 1 मिलियन से अधिक पदाधिकारियों वाले 706 संगठनों को शामिल करके किया गया है.

कॉर्न फेरी के चेयरमैन और क्षेत्रीय प्रबंध निदेशक नवनीत सिंह का कहना है कि भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक चमकता सितारा है और वैश्विक आर्थिक मंदी में देश की जीडीपी वृद्धि दूसरों से आगे रहने की उम्मीद है. भारतीय कंपनियां अभी भी विकास की ओर हैं. बहुत-सी कंपनियों में अभी भी जरूरी कामों के लिए प्रतिभा की कमी बनी हुई है.

इन क्षेत्रों में वेतन वृद्धि की ज्‍यादा उम्‍मीद

सर्वे के मुताबिक 2024 में वित्तीय सेवाओं, वैश्विक क्षमता केंद्रों (GCC) और उत्पाद कंपनियों, रसायन, औद्योगिक सामान और खुदरा उद्योगों में 10% की उच्चतम वेतन वृद्धि की उम्मीद है. वहीं आईटी सेवाओं में 7.8% की सबसे कम वेतन वृद्धि देखने की संभावना है. ऑटोमोटिव सेक्‍टर में (9.7%), निर्माण और निर्माण सामग्री (9.6%), जीवन विज्ञान और स्वास्थ्य देखभाल (9.5%) और उपयोगिताओं (9.5%) सहित तेल और गैस, 9% से ऊपर की औसत वेतन वृद्धि देखने को मिल सकती है.

Published - January 11, 2024, 02:09 IST