गेहूं की बुआई 5 फीसद पिछड़ी

17 नवंबर तक देशभर में 65.16 लाख हेक्टेयर में दलहन की बुआई हुई

गेहूं की बुआई 5 फीसद पिछड़ी

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

चालू रबी सीजन में गेहूं का रकबा पिछड़ गया है. कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक चालू रबी सीजन में गेहूं की बुआई में 5 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है. मौजूदा सीजन में अभी तक 86.02 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बुआई हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस अवधि में 91.02 लाख हेक्टेयर में गेहूं की खेती की गई थी. आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और गुजरात में अभी तक क्रमश: 3.87 लाख हेक्टेयर, 2.28 लाख हेक्टेयर, 2.14 लाख हेक्टेयर और 0.71 लाख हेक्टेयर में गेहूं की खेती की जा चुकी है.

दलहन की बुआई पीछे
कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 17 नवंबर तक देशभर में 65.16 लाख हेक्टेयर में दलहन की बुआई हुई है, जबकि पिछले साल इस अवधि में 69.37 लाख हेक्टेयर में दलहन बोया गया था. रबी दलहन की प्रमुख फसल चने की बात करें तो अभी तक इसकी खेती में करीब 5 लाख हेक्टेयर की कमी दर्ज की गई है. 17 नवंबर तक देशभर में 44.66 लाख हेक्टेयर में चने की बुआई हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस दौरान 49.64 लाख हेक्टेयर में चने की बुआई हुई थी.

सरसों का रकबा घटा
आंकड़ों के मुताबिक 17 नवंबर तक देशभर में रबी तिलहन के रकबे में करीब डेढ़ लाख हेक्टेयर की कमी दर्ज की गई है. इस साल अभी तक रबी तिलहन का रकबा 71.74 लाख हेक्टेयर में दर्ज किया गया है, जबकि पिछले साल इस अवधि में यह आंकड़ा 73.17 लाख हेक्टेयर का था. सरसों की बुआई भी 0.75 लाख हेक्टेयर घटकर 68.55 लाख हेक्टेयर में दर्ज की गई है, जबकि पिछले साल इस दौरान 69.31 लाख हेक्टेयर में सरसों की खेती हुई थी.

बता दें कि अक्टूबर और नवंबर के दौरान देश के अधिकतर हिस्सों में बरसात की कमी की वजह से कई जगहों पर सूखे की नौबत आ गई है. अमेरिका की मौसम एजेंसी के मुताबिक भारत का 26 फीसद से ज्यादा हिस्सा सूखे का सामना कर रहा है. एजेंसी के मुताबिक राजस्थान और पंजाब को छोड़ बाकी अधिकतर राज्यों में सूखे की मार पड़ी है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अबतक बीते पोस्ट मानसून सीजन यानी 1 अक्टूबर से 16 नवंबर तक देशभर में औसत के मुकाबले 27 फीसद कम बारिश दर्ज की गई है. इस दौरान सामान्य तौर पर 94 मिलीमीटर बरसात होती है, लेकिन इस बार 68.5 मिलीमीटर ही बारिश हुई है.

Published - November 17, 2023, 04:33 IST