जनवरी-सितंबर के दौरान चाय निर्यात 4.93 फीसद घटा

भारत के कुल चाय निर्यात में ईरान के बाजार का योगदान करीब 20 फीसद है.

जनवरी-सितंबर के दौरान चाय निर्यात 4.93 फीसद घटा

Darjeeling Tea Garden

Darjeeling Tea Garden

भारत से चाय का निर्यात जनवरी से सितंबर के दौरान 4.93 प्रतिशत घटकर 15.792 करोड़ किलोग्राम रह गया. चाय बोर्ड के नवीनतम आंकड़ों में यह बात सामने आई. वर्ष 2022 के पहले नौ महीनों में निर्यात 16.611 करोड़ किलोग्राम रहा था. आंकड़ों के अनुसार, उत्तर भारत में मुख्य तौर पर असम और पश्चिम बंगाल राज्यों में समीक्षाधीन अवधि में चाय का निर्यात 6.61 प्रतिशत गिरकर 9.628 करोड़ किलोग्राम रह गया, जबकि एक साल पहले इसी नौ महीने में यह 10.309 करोड़ किलोग्राम था.

दक्षिणी क्षेत्र में जनवरी से सितंबर के बीच निर्यात 2.19 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 6.164 करोड़ किलोग्राम रह गया. वर्ष 2022 में भारत से चाय का निर्यात 23.1 करोड़ किलोग्राम था. बागान मालिकों की शीर्ष संस्था इंडियन टी एसोसिएशन (आईटीए) के सूत्रों ने बताया कि निर्यात परिदृश्य गंभीर बना हुआ है क्योंकि भुगतान संबंधी मुद्दों के कारण ईरान से निर्यात अनिश्चित है.

निर्यात में ईरान के मार्केट की करीब 20 फीसद हिस्सेदारी
उन्होंने कहा कि भारत के कुल चाय निर्यात में ईरान के बाजार का योगदान करीब 20 फीसद है. इसके बाद दूसरे नंबर पर सीआईएस (कॉमनवेल्थ ऑफ इंडिपेंडेंट स्टेट्स) समूह का सबसे अधिक योगदान है.

Published - December 5, 2023, 03:37 IST