सप्लाई में कमी की वजह से महंगी हो सकती है चीनी

महंगी चीनी की उम्मीद में शुगर शेयरों में उछाल दर्ज किया गया

सप्लाई में कमी की वजह से महंगी हो सकती है चीनी

महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे प्रमुख राज्यों में सप्लाई में कमी की वजह से चीनी की कीमतें बढ़ने की संभावना बढ़ गई है. कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद में चीनी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. गुरुवार को BSE पर लिस्टेड 35 चीनी शेयरों में से 30 में तेजी दर्ज की गई. सबसे ज्यादा भागने वाले शेयरों में अवध शुगर 13.20 फीसद, मगध शुगर 12.8 फीसद और डीसीएम श्रीराम 10 फीसद रहे. जानकारों का कहना है कि चीनी शेयरों में आगे भी तेजी देखने को मिल सकती है.

बता दें कि सितंबर में महाराष्ट्र और कर्नाटक में कम बारिश की वजह से उत्पादन कम होने की आशंका जताई गई थी, जिससे चीनी शेयरों में तेजी दर्ज की गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्टूबर में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पर्यावरण संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन करने के लिए महाराष्ट्र में 45 चीनी मिलों को बंद करने का आदेश भी दिया था. जानकारों का कहना है कि इन राज्यों से चीनी की सप्लाई बाधित हो सकती है.

महाराष्ट्र में किसानों की हड़ताल के साथ ही यहां और कर्नाटक में कम बारिश की वजह से इन राज्यों में चीनी की यील्ड पर असर पड़ा है. हालांकि कुछ जानकारों का कहना है कि कम सप्लाई की वजह से देश में चीनी के दाम नहीं बढ़ेंगे. जानकारों का कहना है कि चीनी पर निर्यात प्रतिबंधों की वजह से भारत में दाम नियंत्रण में हैं और आम चुनाव खत्म होने तक कीमतें संतुलित रहने की उम्मीद है.

Published - November 24, 2023, 05:42 IST