रबी की बुआई पर संकट के बादल

बरसात की कमी की वजह से रबी की बुआई प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है.

रबी की बुआई पर संकट के बादल

मानसून सीजन में सामान्य से कम बरसात के बाद पोस्ट मानसून सीजन में भी बरसात की कमी बढ़ने लग गई है. पोस्ट मानसून सीजन में अबतक औसत के मुकाबले 22 फीसद कम बरसात हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक 1 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक देशभर में औसतन 47.5 मिलीमीटर बरसात हुई है, जबकि सामान्य तौर पर इस दौरान 61.2 मिलीमीटर बारिश होती है. बरसात की कमी की वजह से रबी की बुआई प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है.

मानसून सीजन में 6 फीसद कम हुई थी बारिश
बता दें कि 30 सितंबर को खत्म हुए मानसून सीजन में देशभर में औसत के मुकाबले 6 फीसद कम बारिश दर्ज की गई है और यह कमी पोस्ट मानसून सीजन में भी जारी है. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 1 अक्टूबर से 22 अक्टूबर के दौरान 10 राज्य में सामान्य बरसात दर्ज की गई है. वहीं 9 राज्य में कमजोर और 9 राज्य में बेहद कमजोर बारिश हुई है. हालांकि 5 राज्य में सामान्य से बहुत ज्यादा और 3 राज्य में सामान्य से ज्यादा बरसात दर्ज की गई है.

चने का रकबा पिछड़ा
कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 20 अक्टूबर तक देशभर में 22.53 लाख हेक्टेयर में रबी फसल की बुआई हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस दौरान 21.87 लाख हेक्टेयर में बुआई हुई थी. रबी सीजन की प्रमुख फसल चने का रकबा पिछले साल की तुलना में पीछे है. 20 अक्टूबर तक चने की बुआई करीब आधा फीसद की गिरावट के साथ 3.03 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस अवधि में चने की बुआई 3.51 लाख हेक्टेयर में हुई थी. चूंकि रबी फसल की बुआई की अभी शुरुआत है. ऐसे में मौजूदा कमजोर बारिश और बीते मानसून सीजन के दौरान हुई कम बारिश की वजह से आगामी रबी फसल की बुआई के प्रभावित होने की आशंका बढ़ गई है.

Published - October 23, 2023, 04:41 IST