धान की खेती तो बढ़ गई, क्या उपज बढ़ेगी?

29 सितंबर तक देशभर में 411.96 लाख हेक्टेयर में धान की बुआई हुई

धान की खेती तो बढ़ गई, क्या उपज बढ़ेगी?

सरकार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक धान की खेती में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हालांकि बुआई में बढ़ोतरी के बावजूद धान की उपज को लेकर आशंकाएं बढ़ी हुई हैं. कृषि मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 29 सितंबर तक देशभर में 411.96 लाख हेक्टेयर में धान की बुआई हो चुकी है, जो कि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में करीब 2 फीसद ज्यादा है. पिछले साल इस दौरान 404.27 लाख हेक्टेयर में धान की खेती हुई थी.

4.2 फीसद पिछड़ा दलहन का रकबा
कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 29 सितंबर तक देशभर में खरीफ दलहन का रकबा 4.2 फीसद पिछड़ा हुआ है. इस दौरान देशभर में 123.57 लाख हेक्टेयर में दलहन की खेती हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस अवधि में बुआई का आंकड़ा 128.98 लाख हेक्टेयर था. तुअर, उड़द और मूंग का रकबा क्रमश: 4.9 फीसद, 1.31 फीसद और 6.05 फीसद पिछड़ा हुआ है. 29 सितंबर तक देशभर में 43.87 लाख हेक्टेयर, 33.08 लाख हेक्टेयर और 31.94 लाख हेक्टेयर में क्रमश: तुअर, उड़द और मूंग की खेती हो चुकी है. पिछले साल की समान अवधि में इन फसलों का रकबा क्रमश: 46.13 लाख हेक्टेयर, 33.52 लाख हेक्टेयर और 33.99 लाख हेक्टेयर था.

आंकड़ों के मुताबिक खरीफ तिलहन की सबसे प्रमुख फसल सोयाबीन की बुआई अभी तक 0.66 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 125.62 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 124.79 लाख हेक्टेयर में सोयाबीन की खेती हुई थी. गन्ने का रकबा 7.64 फीसद बढ़कर 59.91 लाख हेक्टेयर हो चुका है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 55.66 लाख हेक्टेयर था. कपास की फसल की बुआई करीब 3 फीसद की गिरावट के साथ 123.87 लाख हेक्टेयर में हुई है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में 127.73 लाख हेक्टेयर में कपास बोया गया था.

Published - September 29, 2023, 07:01 IST