पिछले साल की तुलना में सरसों की खेती आगे

चालू रबी सीजन में कुल तिलहन की बुआई में 3.75 लाख हेक्टेयर की बढ़ोतरी

पिछले साल की तुलना में सरसों की खेती आगे

चालू रबी सीजन में सरसों की बुआई में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. कृषि मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 27 अक्टूबर 2023 तक देशभर में सरसों की बुआई 27.58 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जो कि पिछले साल की तुलना में 3.90 लाख हेक्टेयर ज्यादा है. पिछले साल की समान अवधि में सरसों का रकबा 23.68 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया था. चालू रबी सीजन में कुल तिलहन की बुआई 3.75 लाख हेक्टेयर की बढ़ोतरी के साथ 28.42 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस दौरान रकबा 24.67 लाख हेक्टेयर था.

मूंगफली की बुआई घटी

कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 0.39 लाख हेक्टेयर में मूंगफली की बुआई हो चुकी है जो कि पिछले साल की तुलना में 0.20 लाख हेक्टेयर कम है. पिछले साल इस दौरान 0.60 लाख हेक्टेयर में मूंगफली बोया गया था. सूरजमुखी और अन्य तिलहन के रकबे में भी हल्की गिरावट देखी जा रही है. सूरजमुखी और अन्य तिलहन का रकबा क्रमश: 0.03 लाख हेक्टेयर और 0.03 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया है, जो कि पिछले साल के मुकाबले क्रमश: 0.08 लाख हेक्टेयर और 0.03 लाख हेक्टेयर कम है. चालू रबी सीजन में अभी तक सैफ्लावर और अलसी की बुआई क्रमश: 0.06 लाख हेक्टेयर और 0.32 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है.

कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 27 अक्टूबर तक देशभर में रबी फसल का कुल रकबा 7.03 लाख हेक्टेयर पीछे है. इस दौरान देशभर में 55.16 लाख हेक्टेयर में रबी फसल की बुआई हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस अवधि में रबी फसल की बुआई 48.13 लाख हेक्टेयर में हुई थी.

Published - October 30, 2023, 12:37 IST