अप्रैल-अगस्त के दौरान आम निर्यात 19 फीसद बढ़ा

चालू वित्त वर्ष के पहले 5 महीने में देश से 47.98 मिलियन डॉलर मूल्य के आमों का निर्यात

अप्रैल-अगस्त के दौरान आम निर्यात 19 फीसद बढ़ा

पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में चालू वित्त वर्ष की पहले 5 महीने के दौरान आम के निर्यात में 19 फीसद का इजाफा दर्ज किया गया है. कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) और कृषि मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों के दौरान देश से 47.98 मिलियन डॉलर मूल्य के आमों का निर्यात हुआ है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 40.33 मिलियन डॉलर मूल्य के आम निर्यात दर्ज किया गया था. कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के सहयोग से एपीडा ने अप्रैल से अगस्त 2023 की अवधि में 27,330.02 मीट्रिक टन आम के निर्यात की सुविधा प्रदान की थी.

अमेरिका को सबसे ज्यादा निर्यात

अप्रैल से अगस्त के दौरान भारत से अकेले संयुक्त राज्य अमेरिका को आम निर्यात 19 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 2,043.60 मीट्रिक टन दर्ज किया गया था. अमेरिका के अतिरिक्त भारत ने जापान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को क्रमश: 43.08 मीट्रिक टन, 110.99 मीट्रिक टन, 58.42 मीट्रिक टन और 4.44 मीट्रिक टन आम का निर्यात किया था. भारत ने ईरान, मॉरीशस, चेक गणराज्य और नाइजीरिया में नए बाजारों में निर्यात के अवसर तलाशते हुए 41 देशों में आम का निर्यात किया था.

कृषि मंत्रालय और एपीडा ने 2023 के सीजन में आम के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए वाशी, नासिक, बंग्लुरू और अहमदाबाद के जांच केंद्रों में अमेरिकी कृषि विभाग के निरीक्षकों को आमंत्रित किया था. भारत ने दक्षिण कोरिया के निरीक्षकों को भी जांच के लिए आमंत्रित था और जांच के बाद 18.43 मीट्रिक टन आमों का निर्यात किया गया था. एपीडा ने निर्यात को बढ़ावा देते हुए सियोल फूड एंड होटल शो में भारतीय आमों का प्रदर्शन भी किया था. एपीडा ने बहरीन को 5 जीआई-टैग किस्मों समेत आम की 75 पूर्वी किस्मों का निर्यात किया था.

Published - October 27, 2023, 05:30 IST