पाकिस्‍तान से सस्‍ता नहीं बिकेगा भारत का बासमती

किसानों की मांग के बावजूद सरकार ने कम नहीं किया बासमती का न्‍यूनतम निर्यात मूल्‍य

पाकिस्‍तान से सस्‍ता नहीं बिकेगा भारत का बासमती

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भारत का बासमती पाकिस्‍तान से महंगा ही बिकेगा. सरकार ने बासमती चावल के न्यूनतम निर्यात मूल्य (MEP) में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है और उसे 1200 डॉलर प्रति टन पर स्थिर रखा है. सरकार ने अगस्त के अंतिम हफ्ते में बासमती चावल पर 1200 डॉलर प्रति टन के MEP की शर्त लगाई थी, जिसके बाद बासमती निर्यातक और किसान इस निर्यात मूल्य को या तो हटाने या कम करने की मांग कर रहे थे. लेकिन घरेलू स्तर पर चावल की महंगाई को देखते हुए सरकार ने MEP को कम नहीं किया है.

1200 रुपए प्रति टन के MEP की शर्त होने की वजह से बासमती निर्यातक इस भाव से नीचे इसका एक्सपोर्ट नहीं कर पा रहे हैं. निर्यातकों की मांग थी कि इस शर्त की वजह से बासमती के एक्सपोर्ट बाजार में भारत का प्रभुत्व कम होगा और पाकिस्तान को इसका फायदा पहुंचेगा. भारत के अलावा सिर्फ पाकिस्तान ही ऐसा देश है जहां से बासमती का निर्यात होता है. हालांकि पाकिस्तान में भी बासमती के ऊपर 1050 डॉलर प्रति टन का MEP लागू है.

फिलहाल बासमती धान की फसल पककर तैयार है और मंडियों में 1509 बासमती धान तथा 1121 बासमती धान की आवक शुरू हो गई है. भविष्य की निर्यात जरूरत को देखते हुए निर्यातकों ने भी किसानों से धान की खरीद बढ़ाई है. लेकिन निर्यातकों को डर है कि अधिक MEP की वजह से उनके विदेशी खरीदार कम होंगे जिस वजह से उनका निर्यात घटेगा. ऐसे में वे किसानों से बासमती धान की खरीद कम कर सकते हैं. ऐसा हुआ तो किसानों को धान के लिए खरीदार कम होंगे. देश में बासमती धान की अधिकतर खेती पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होती है.

सरकार ने अगस्त में बासमती चावल पर न्यूनतन निर्यात मूल्य की शर्त लगाई थी, अगस्त तक देश से बासमती चावल के निर्यात में 7 फीसद से ज्यादा बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है. इस साल अप्रैल-अगस्त के दौरान देश से 20.10 लाख टन बासमती चावल का एक्सपोर्ट हुआ है, जबकि पिछले साल इस दौरान 18.76 लाख टन का एक्सपोर्ट हुआ था. कुल चावल निर्यात की बात करें तो इस साल अप्रैल-अगस्त के दौरान 84 लाख टन चावल एक्सपोर्ट हुआ है जबकि पिछले साल इस दौरान 94 लाख टन चावल का एक्सपोर्ट हुआ था.

Published - October 15, 2023, 11:36 IST