नवंबर में कैसा रहेगा मौसम?

सामान्य बरसात के बावजूद तापमान रह सकता है ज्यादा: मौसम विभाग

नवंबर में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने नवंबर को लेकर मौसम के अनुमान में कहा है कि नवंबर के दौरान देशभर में सामान्य बरसात रह सकती है. दक्षिण और उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से थोड़ी ज्यादा बरसात का अनुमान भी है. हालांकि सामान्य या सामान्य से ज्यादा बरसात के बावजूद मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि नवंबर के दौरान देशभर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है. इस बीच अक्टूबर के दौरान देश में औसत के मुकाबले बरसात में भारी कमी देखी गई है.

अक्टूबर के दौरान देश में औसतन 50.8 मिलीमीटर बरसात हुई है जो कि औसत के मुकाबले 33 फीसद कम है. दक्षिणी प्रायद्वीप में बरसात की सबसे ज्यादा कमी दर्ज की गई है, जहां सामान्य के मुकाबले करीब 60 फीसद कम बारिश हुई है. मौसम का यह बदलाव रबी फसलों पर असर डाल सकता है. मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक मॉडल से यह जानकारी मिल रही है कि अगले साल मार्च की शुरुआत तक अलनीनो रहेगा. उनका कहना है कि अक्टूबर का महीना सामान्य से ज्यादा गर्म रहा है, क्योंकि देश में बहुत कम बरसात दर्ज की गई है.

अक्टूबर में सामान्य के मुकाबले 33 फीसद कम बारिश

पोस्ट मानसून 1 अक्टूबर से 1 नवंबर की अवधि में 33 फीसद कम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में संयुक्त रूप से चार निम्न दबाव के सिस्टम बने थे, लेकिन इसके बावजूद देश में बरसात नहीं दर्ज की गई. अक्टूबर के मध्य में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में दो चक्रवाती तूफान तेज और हामून बने थे. इन चक्रवाती तूफानों को लेकर मौसम विभाग की ओर से चेतावनी भी जारी की गई थी और कई राज्यों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया था. दोनों चक्रवातों के भारतीय तटों से दूर जाने की वजह से भी पिछले महीने कम बारिश हुई थी.

Published - November 1, 2023, 03:48 IST