भारत ने घरेलू उत्पादन में कमी को पूरा करने के लिए पहली बार ब्राजील से उड़द दाल की खरीद को शुरू कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील से करीब 3,000 टन उड़द दाल की पहली खेप आ चुकी है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार उड़द और तुअर आयात के लिए ब्राजील और अर्जेंटीना के साथ बातचीत चल रही है. उनका कहना है कि दाल आयात के लिए एक देश के ऊपर निर्भरता जोखिम पैदा करती है. उन्होंने कहा कि इस साल ब्राजील से करीब 20,000 टन उड़द का आयात होने का अनुमान है.
सरकार ने घरेलू जरूरत को पूरा करने के लिए ब्राजील और अर्जेंटीना से उड़द और तुअर आयात के लिए कई चरण में बातचीत की है. मौजूदा समय में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत भारत सिर्फ म्यांमार से उड़द का आयात करता है. बता दें कि म्यांमार में आंतरिक सुरक्षा मुद्दों की वजह से सप्लाई प्रभावित हुई है. सरकारी अधिकारी का कहना है कि दक्षिण अमेरिकी देशों ब्राजील और अर्जेंटीना में दाल की खपत कम है, जबकि अनुकूल मौसम की वजह से उड़द और तुअर इन देशों में उगाई जा सकती है. उनका कहना है कि भारत को निर्यात के मकसद से वहां पर इन दलहन की खेती किए जाने की संभावना है.
साल 2023 में भारत ने 2.98 मिलियन टन दलहन का आयात किया था. भारत ने 2023 में मसूर 1.51 मिलियन टन, तुअर 0.77 मिलियन टन और उड़द 0.59 मिलियन टन मंगाया था. भारत ने 2023 में अधिकतर दलहन का आयात ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, म्यांमार, मोजाम्बिक, तंजानिया, सूडान और मलावी से किया था. बता दें कि वाणिज्य मंत्रालय ने आयात निगरानी प्रणाली के तहत रजिस्ट्रेशन के बाद पीली मटर के आयात को मंजूरी दी है. हालांकि सरकारी की ओर से दी गई यह मंजूरी उन खेपों के लिए है, जिसके लिए 30 अप्रैल या उससे पहले जहाज पर लदान से जुड़े बिल जारी किए गए हैं.