फूड प्रोडक्ट्स की कीमतों पर नियंत्रण रखने के लिए आम चुनाव से पहले सरकार ने एग्रीकल्चर कॉमोडिटी कंपनियों और व्यापारियों पर निगरानी बढ़ा दी है. सरकार ने ऐसी लगभग 80 शुगर कंपनियों को दंडित किया है जिन्होंने अपने संबंधित कोटा से अधिक चीनी बेची है. सरकार ने गेहूं कंपनियों को फसल के मौसम के दौरान अपने स्टॉक का खुलासा करने के लिए कहा है. साथ ही चावल निर्यातकों को निर्यात कम करने के लिए माल ढुलाई शुल्क पर भी निर्यात शुल्क का भुगतान करने का निर्देश दिया है.
चीनी उत्पादकों के कोटे में कमी
उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने जनवरी में आवंटित मात्रा से ज्यादा चीनी बेचने के लिए कुछ बड़े चीनी उत्पादकों के अप्रैल के कोटे में से 25 फीसद की कटौती की है. इनमें बलरामपुर चीनी मिल और कोल्हापुर चीनी मिल शामिल हैं. वर्तमान में, सरकार घरेलू बाजार में चीनी की बिक्री के लिए मासिक कोटा तय करती है. आवंटित राशि से ज्यादा बेचने से बाजार में चीनी की सप्लाई बढ़ जाती है, जिससे थोक कीमतें नीचे आ जाती हैं और अन्य कंपनियों को नुकसान होता है.
चावल पर निर्यात शुल्क
भारत ने सितंबर 2022 में सफेद चावल पर 20 फीसद का निर्यात शुल्क लगाया था. इसके बाद 2024 के प्रमुख राज्य और राष्ट्रीय चुनावों से पहले घरेलू चावल की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए अगस्त 2023 में उबले चावल पर समान शुल्क लगाया गया था.
जमाखोरी पर रोक
पिछले वर्षों से हटकर, सरकार ने फसल के मौसम के दौरान गेहूं के लिए स्टॉक घोषणा की आवश्यकता को अनिश्चित काल के लिए बढ़ा दिया है और निजी खिलाड़ियों को सरकारी खरीद की अनुमति देने के लिए “गेहूं की जमाखोरी नहीं करने” के लिए कहा है.
आपके मन भी हैं स्टॉक्स, म्युचुअल फंड्स, इनकम टैक्स और फाइनेंशियल प्लानिंग को लेकर कोई सवाल? दिग्गज एक्सपर्ट्स से पूछें अपने सवाल, डाउनलोड करें Money9 सुपर ऐप