उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार ने बफर स्टॉक को बनाए रखने के लिए अभी तक 25,000 टन खरीफ प्याज की खरीदारी की है. सरकार बफर स्टॉक बनाए रखने और घरेलू उपलब्धता को बढ़ावा देने और कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए प्याज की खरीद कर रही है. बता दें कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सरकार ने प्याज के बफर स्टॉक के लक्ष्य को बढ़ाकर 7 लाख टन कर दिया है, जबकि पिछले साल वास्तविक स्टॉक 3 लाख टन था.
रोहित कुमार सिंह के मुताबिक सरकार ने पिछले साल के रबी सीजन में 5 लाख टन प्याज की खरीद की थी. बफर स्टॉक के लक्ष्य को बढ़ाए जाने की वजह से 2 लाख टन खरीफ प्याज खरीद रही है. उन्होंने बताया कि अब तक मंडियों से लगभग 25,000 टन खरीफ प्याज की खरीद की जा चुकी है और अभी खरीद जारी है. बफर स्टॉक में रखे गए 5 लाख टन रबी प्याज में से सरकार ने कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए सहकारी संस्था नैफेड और एनसीसीएफ के जरिए 3.04 लाख टन प्याज बाजार में उतार दिया है.
उनका कहना है कि बाजार में प्याज के उतारने की वजह से प्याज की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत एक महीने पहले की तुलना में 27.58 फीसद कम होकर 42 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है. बता दें कि प्याज की खुदरा कीमतों में तेज बढ़ोतरी को रोकने के लिए सरकार ने 31 मार्च तक इसके निर्यात पर प्रतिबंध लगा रखा है.