दुनियाभर में कपास उत्पादन घटने का अनुमान

वैश्विक कपास उत्पादन 5 मिलियन गांठ (217.7 किलोग्राम) कम होने का अनुमान

दुनियाभर में कपास उत्पादन घटने का अनुमान

दुनियाभर में कपास का उत्पादन घटने का अनुमान जताया जा रहा है. चालू कपास विपणन सत्र यानी अक्टूबर 2023 से सितंबर 2024 की अवधि के दौरान वैश्विक कपास उत्पादन 5 मिलियन गांठ (217.7 किलोग्राम) कम होने का अनुमान है. चीन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और भारत में उत्पादन प्रभावित होने की वजह से उत्पादन घटने का अनुमान है. हालांकि कपास के कम उत्पादन का असर कपड़ा उद्योग पर पड़ने की संभावना नहीं है. दरअसल, कपड़ा उद्योग में सिंथेटिक और मिश्रित फाइबर जैसे विकल्प की ओर रुख कर रहा है.

कपास उत्पादन 4.7 फीसद घटने का अनुमान

फिच सॉल्यूशंस की रिसर्च एजेंसी बीएमआई के मुताबिक कपास वर्ष 2023-24 में कपास उत्पादन घटकर 112.1 मिलियन गांठ होने का अनुमान है जो कि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 4.7 फीसद कम है. कपास वर्ष 2022-23 कपास का अनु्मानित उत्पादन 117.6 मिलियन गांठ था. बीएमआई का कहना है कि वैश्विक उत्पादन में गिरावट की मुख्य वजह चीन और अमेरिका में सालाना आधार पर उत्पादन में 12.1 फीसद की गिरावट का अनुमान है. चीन और अमेरिका में बुआई में कमी और विपरीत मौसम की वजह से उत्पादन का अनुमान प्रभावित हुआ है.

बीएमआई के मुताबिक इस सीजन में भारत में कपास उत्पादन में 1.9 फीसद और ऑस्ट्रेलिया में 12.1 फीसद की गिरावट का अनुमान लगाया गया है. हालांकि ब्राजील में कपास उत्पादन से अन्य देशों में उत्पादन में आई गिरावट की भरपाई हो जाएगी. हमारा अनुमान है कि ब्राजील में कपास उत्पादन सालाना आधार पर 21.6 फीसद बढ़ सकता है. गुजरात के एक कारोबारी का कहना है कि वैश्विक बाजार में इस साल कपास की सप्लाई कमजोर रहेगी और दूसरी ओर मांग भी सुस्त है क्योंकि अमेरिका, यूरोप और अन्य विकसित देश आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं.

Published - November 7, 2023, 12:34 IST