रबी दलहन और मोटे अनाज का रकबा बढ़ा

27 अक्टूबर तक देशभर में 16.79 लाख हेक्टेयर में दलहन की बुआई दर्ज की गई

रबी दलहन और मोटे अनाज का रकबा बढ़ा

चालू रबी सीजन में दलहन और मोटे अनाज की बुआई में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. कृषि मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 27 अक्टूबर 2023 तक देशभर में रबी दलहन का रकबा 1.77 लाख हेक्टेयर बढ़ गया है. आंकड़ों के मुताबिक 27 अक्टूबर तक देशभर में 16.79 लाख हेक्टेयर में दलहन की बुआई हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस अवधि में यह आंकड़ा 15.02 लाख हेक्टेयर था. रबी दलहन की प्रमुख फसल चने की खेती 1.63 लाख हेक्टेयर बढ़कर 12.84 लाख हेक्टेयर हो गई है, जबकि पिछले साल इस दौरान 11.21 लाख हेक्टेयर में चने की बुआई हुई थी.

चने की ही तरह मसूर के रकबे में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. 27 अक्टूबर तक देशभर में मसूर का रकबा 2.13 लाख हेक्टेयर में दर्ज किया गया है, जबकि पिछले साल इस अवधि में 1.24 लाख हेक्टेयर में मसूर की बुआई हुई थी. हालांकि मटर, कुलथी, उड़द और मूंग का रकबा हल्का पिछड़ा हुआ है. 27 अक्टूबर तक देशभर में मटर, कुलथी, उड़द और मूंग का रकबा क्रमश: 0.84 लाख हेक्टेयर, 0.43 लाख हेक्टेयर, 0.17 लाख हेक्टेयर और 0.01 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया है. पिछले साल इस दौरान रकबा क्रमश: 1.06 लाख हेक्टेयर, 0.68 लाख हेक्टेयर, 0.38 लाख हेक्टेयर और 0.04 लाख हेक्टेयर था.

कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 27 अक्टूबर तक देशभर में मोटे अनाज की बुआई 6.45 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जो कि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 2.06 लाख हेक्टेयर ज्यादा है. पिछले साल इस दौरान मोटे अनाज का रकबा 4.39 लाख हेक्टेयर था.

Published - October 29, 2023, 02:53 IST