हम अपने बच्चे को दुनिया की सबसे बेहतरीन चीजें देना चाहते हैं. चाहे वो अच्छी लाइफस्टाइल हो, खाना-पीना हो, कपड़े हों या फिर एजुकेशन हो. बच्चे के मामले में हम कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं. रंजीत की भी ऐसी ही ख्वाहिश है. वो चाहते हैं कि उनकी बेटी बड़ी होकर कॉरपोरेट वर्ल्ड में टॉप एक्जीक्यूटिव बने लेकिन पढ़ाई के बढ़ते खर्च को लेकर चिंतित हैं.
रंजीत के लिए बढ़ती महंगाई सबसे बड़ी चिंता है. एजुकेशन का खर्च कम नहीं है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार मार्च 2021में एजुकेशन इंफ्लेशन 2.50 फीसद थी जो मार्च 2022 में 3.56 फीसद पर पहुंची और मार्च 2023 में 5.42 फीसद रही. एक्सपर्ट्स की मानें तो आने वाले 8 से 10 साल में पढाई की महंगाई 10 फीसदी से ज्यादा हो सकती है… अगर महंगाई दर गिरती भी है तो कोर्स की फीस कम नहीं होगी. ऐसे में पढ़ाई की महंगाई को नजरंदाज न करें.
सरकारी यूनिवर्सिटी के लिए बढ़ती प्रतिस्पर्धा से बच्चों को प्राइवेट इंस्टीट्यूट का रुख करना पड़ता है जहां पढ़ाई महंगी रहती है. रंजीत की 3 साल की बेटी क्या बनना चाहती है. इसका पता अभी चलना मुश्किल है… ऐसे में रंजीत को 2-3 करियर च्वाइस को दिमाग में रखकर प्लानिंग करनी होगी.
तो कोर्स के हिसाब से कितना पैसा इक्ठ्ठा करें रंजीत? भारत में मौजूदा समय में मैनेजमेंट (MBA) का खर्च 3 से 30 लाख रुपए तक आता है… कई प्राइवेट यूनिवर्सिटी से एमबीए करने की दो साल की फीस करीब 15 लाख रुपए है. रंजीत की बेटी अभी 3 साल की है… मान लीजिए वो 21 साल में MBA करेगी तो उस वक्त 10 फीसदी की महंगाई दर से कोर्स के लिए करीब 80 से 85 लाख रुपए की आवश्यकता पड़ेगी. विदेश से MBA के लिए कॉलेज फीस 40 से 50 लाख तक जा सकती है. ऐसे में 18 साल बाद दो करोड़ रुपए से ऊपर की जरूरत होगी…
वहीं, इंजीनियरिंग की फीस 4 से 20 लाख रुपए तक है. इस हिसाब से अगर 18 साल की उम्र में रंजीत की बेटी इंजीनियरिंग चुनती है तो फीस के तौर पर 17 से 85 लाख रुपए की जरूरत होगी…
क्या हैं विकल्प?
अब सवाल यह उठता है कि निवेश कहां और कब शुरु करें, तो इसका जवाब है निवेश करने का अच्छा समय अभी ही है… क्योंकि जितना जल्दी आप निवेश शुरू करेंगे उतना बड़ा कॉर्पस बना पाएंगे. लंबी अवधि में म्यूचुअल फंड के जरिए इक्विटी में निवेश बेहतर माना जाता है. छोटे-छोटे निवेश करने के लिए सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) का सहारा लें. लॉन्ग टर्म में इसमें डबल डिजिट में रिटर्न मिल सकता है.