कौन से एसेट्स बढ़ाएंगे आपकी नेटवर्थ?

आपने कोई प्रॉपर्टी खरीद कर रखी हुई है या किराये पर दी हुई है, तो यह आपकी नेटवर्थ में अच्छा इजाफा करेगी.

कौन से एसेट्स बढ़ाएंगे आपकी नेटवर्थ?

कहां निवेश करने से तेजी से बढ़ेगी आपकी नेटवर्थ? (Photo Credit: Freepik)

कहां निवेश करने से तेजी से बढ़ेगी आपकी नेटवर्थ? (Photo Credit: Freepik)

आपने अपना घर खरीदने के लिए जितनी कम राशि का लोन लिया होगा, उतना ही वह घर आपकी नेटवर्थ बढ़ाएगा. जैसे आपका घर 50 लाख का है और आपने इसके लिए 30 लाख का लोन लिया है, तो आपका घर आपकी नेटवर्थ में 20 लाख रुपये जोड़ेगा. अगर आपने इस घर के लिए सिर्फ 10 लाख का लोन लिया है, तो यह आपकी नेटवर्थ में 40 लाख रुपये जोड़ेगा.

किराये पर दी गई प्रॉपर्टी

आपने कोई प्रॉपर्टी खरीद कर रखी हुई है या किराये पर दी हुई है, तो यह आपकी नेटवर्थ में अच्छा इजाफा करेगी.

न‍िवेश

आपने रिटायरमेंट प्लान्स में निवेश किया हुआ है, ये आपकी नेटवर्थ को काफी बढ़ाते हैं. इसी तरह अन्य निवेश विकल्पों में किया निवेश भी आपकी नेटवर्थ को तेजी से बढ़ा सकता है. हालांकि, इन एसेट्स पर लगने वाला टैक्स लायबिलिटीज में गिना जाएगा.

आर्ट और संग्रहणीय वस्तुएं

आर्ट और दूसरी संग्रहणीय वस्तुएं आपकी नेटवर्थ में काफी वृद्धि कर सकती हैं. मांग के आधार पर इन वस्तुओं की कीमतें कमज्यादा होती रहती हैं. आपको इन वस्तुओं का बीमा भी करा लेना चाहिए.

Published - April 17, 2023, 05:20 IST