यदि आपने संबंध निभाने के लिए किसी व्यक्ति के कर्ज की जमानत ली है इससे परेशान हैं तो इस समस्या से मुक्ति पाने की कोशिश करें। हालांकि यह काम आसान नहीं है फिर भी बैंक में जाकर अपना पक्ष मजबूती के साथ रखते हैं तो आपको गारंटर के दायित्व से छुटकारा मिल सकता है. इसके लिए संबंधित बैंक की शाखा में जाकर लिखित में आवेदन करें।
यदि कर्ज की बकाया राशि बड़ी है तो बैंक आपके आवेदन को खारिज कर सकता है क्योंकि आप गारंटर बनते समय कर्ज की पूरी अदायगी सुनिश्चित करने का लिखित करार कर चुके हैं। यदि कर्ज की अवधि काफी गुजर चुकी है और इस दौरान कोई किस्त नहीं टूटी है तो आपके आग्रह पर विचार किया जा सकता है। हालांकि अंतिम फैसला बैंक के विवेक पर ही निर्भर करता है। यदि आप अपना पक्ष मजबूती के साथ रखते हैं तो बैंक आपके आग्रह पर विचार कर सकता है।
यदि आपकी विदेश में नौकरी की बात चल रही है तो आप अपनी जमानत वापस लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आप नई नौकरी के ऑफर लेटर अथवा अन्य कागजातों को लगा सकते हैं। इस स्थिति में बैंक ऋणी व्यक्ति से दूसरे गारंटर की मांग कर सकता है। इस तरह आप इस बोझिल जिम्मेदारी से मुक्त हो सकते हैं। यदि किसी वजह से आपकी नौकरी चली गई है तब भी आप कर्ज की जमानत वापस लेने की मांग कर सकते हैं।