Photo credit: TV9 Bharatvarsh
बैंक में बचत खाता बंद कराने के लिए आपके लिखित में आवेदन देना होगा। बैंक इसके के आधार पर आपका खाता बंद कर देता है. खाते को बंद कराने के लिए बैंक की शाखा में जाकर आपको अकाउंट क्लोजर फॉर्म भरना होगा. इस दौरान आधार कार्ड की कापी भी मांगी जाती है.
इस फॉर्म के साथ ही आपको डी–लिंकिंग फॉर्म भी जमा करना होता है. इस दौरान आपको अपनी चेक बुक, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड भी बैंक में जमा कराने होते हैं. बचत खाते को एक साल के अंदर बंद कराने पर बैंक आपसे से कुछ शुल्क वसूल सकता है. एक साल से ज्यादा पुराने बचत खाते को बंद करवाने पर बैंक कोई शुल्क नहीं लेते हैं. यदि आपक ज्वाइंट खाता है तो बैंक की शाखा में जाकर सभी को साइन करने होंगे। इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद बैंक आपकी बकाया राशि का भुगतान कर देगा.