फर्जी कॉल से डरे तो फंसे

बड़े पैमाने पर ऐसे ही फर्जी मैसेज और कॉल करके भोले भाले लोगों को बड़े पैमाने पर निशाना बनाया जा रहा है. क्रिमिनल माइंड लोग आपके मन में डर पैदा करते हैं.

फर्जी कॉल से डरे तो फंसे

अभय परेशान हैं क्योंकि उन्हें एक फ़ोन आया है और दूसरी तरफ़ से शख़्स उन्हें 48 हज़ार रुपए देने की धमकी दे रहा है. उसने अभय से कहा कि वो नौकरी डॉट कॉम ( Naukri.com) के लीगल डिपार्टमेंट से बोल रहा है और उनके खिलाफ वॉरंट जारी हुआ है. उसने अभय से कहा कि पैसे भरो नहीं तो घर पर पुलिस भेज देगा. उसने इससे जुड़ा एक मैसेज भी भेजा है. दरअसल अभय को Naukri.com का नाम लेकर फंसाने की कोशिश की गई है और अभय अकेले ऐसे शख्स नहीं हैं जिन्हें इस तरह के कॉल और मैसेज आए हैं और भी लोग हैं. ऐसे कॉल या मैसेज आपको डराने- धमकाने की नियत से किए जाते हैं ताकि ठगी की जा सके. पैसे न देने पर पुलिस की धमकी दी जाती है. इन हथकंडों से अंजान लोग डर और बेइज्जती से बचने के लिए पैसे दे देते हैं.

बड़े पैमाने पर ऐसे ही फर्जी मैसेज और कॉल करके भोले भाले लोगों को बड़े पैमाने पर निशाना बनाया जा रहा है. क्रिमिनल माइंड लोग आपके मन में डर पैदा करते हैं. वो आपसे बोलेंगे कि कोर्ट में आपका चालान पेडिंग है. वारंट जारी हुआ है. पुलिस आपके घर आएगी. या लकी ड्रा निकला है, इन्वेस्टमेंट टिप्स देंगे, बिजली बिल नहीं भरा है या नौकरी लगवाने जैसे तमाम हथकंडे अपनाएंगे ताकि आपके मन में डर पैदा हो, आपकी सोचने-समझने की क्षमता पर असर पड़े और आप तुरंत पैसे ट्रांसफर कर दें.

फ्रॉड कॉल से खुद कैसे निपटें?
ठगी का कोई सेट पैटर्न नहीं है. हां, अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें और थोड़ा सतर्क रहें तो ठगी से बच सकते हैं. अगर आपको अनजान नंबर से कॉल या मैसेज आता है और चालान, FIR की बात की जाती है, तो उससे कई सारे सवाल करें. कॉल पर किसी भी तरह का डाउट हो, तो दिमाग में जो बेसिक सवाल आएं, वे पूछना शुरू कर दें. असली कॉल होने पर आपके सवालों के जवाब मिलेंगे, लेकिन फ्रॉड कॉलर आपके सवाल के जवाब में दूसरा सवाल पूछना शुरू कर देगा. और ये एक रेड फ्लैग है. कोई फेक कॉल या मैसेज आए तो बिल्कुल भी डरिएगा मत. पैसा ट्रांसफर मत कीजिएगा. किसी भी अंजान शख्स के साथ कोई निजी या वित्तीय जानकारी साझा नहीं करें वरना ठग आपका बैंक खाता खाली कर सकते हैं. नौकरी दिलाने के नाम पर कोई पैसा मांगा जाता है तो ध्यान रखें कोई भी नामी कंपनी अपनी जॉब ऑफर के लिए आपसे पैसे नहीं मांगती है.

कहां करें शिकायत?
अभय की तरह अगर आपको भी Naukri.com या किसी दूसरी जानी-मानी कंपनी के नाम से फेक कॉल की गई है तो पहला रास्ता यह है कि कंपनी के टोल-फ्री नंबर या ई-मेल आईडी पर संपर्क करें. वो इस बारे में आपको पूरी जानकारी दे सकते हैं. दूसरा रास्ता यह है कि आप पुलिस थाने या साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत करें. यही नहीं, आप इस तरह के फेक कॉल या साइबर धोखाधड़ी की शिकायत ऑनलाइन भी कर सकते हैं… आप National cybercrime reporting portal – cybercrime.gov.in पर या toll-free national helpline number 1930 पर अपनी शिकायत कर सकते हैं.. साथ ही सोशल मीडिया पर संबंधित अथॉरिटी को फॉलो कर सकते हैं, उनके पेज पर जाकर सीधे कंप्लेन कर सकते हैं और सलाह मांग सकते हैं.

Published - April 30, 2023, 09:00 IST