शेयरों के चयन पर फोकस करें ट्रेडर्सः जय पुरोहित

जय पुरोहित के मुताबिक, ऊंचे स्तरों पर मार्केट्स पर सेलिंग का दबाव देखा जा रहा है. लेकिन, गिरावट में खरीदारी के अच्छे मौके भी बन रहे हैं.

stock markets, bse, first tick, nse, nifty50

भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार को कारोबार की शुरुआत में उतार-चढ़ाव दिखाई दिया है. कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते मार्केट पर असर दिखाई दे रहा है. BSE सेंसेक्स 52,810 के लेवल पर ट्रेड कर रहा थी. दूसरी ओर, निफ्टी50 इंडेक्स 15,800 पर चल रहा था. एशियन पेंट्स, HDFC और बजाज फिनसर्व टॉप सेंसेक्स गेनर्स में हैं.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जय पुरोहित कहते हैं, “ऊंचे स्तरों पर मार्केट्स पर सेलिंग का दबाव देखा जा रहा है. लेकिन, गिरावट में खरीदारी के अच्छे मौके भी बन रहे हैं. हमें मिड और स्मॉल कैप में अच्छा परफॉर्मेंस दिख रहा है. शॉर्ट टर्म में हमें उम्मीद है कि मार्केट्स 15,900-15,600 के दायरे में रहेंगे.”

ट्रेडर्स की स्ट्रैटेजी के लिए उन्होंने कहा, “ट्रेडर्स को इंडेक्स की बजाय स्टॉक आधारित गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए.”

स्टॉक सिफारिश

HDFC बैंक | बाय | टारगेटः 1620 | स्टॉप लॉसः 1490

बजाज फाइनेंस | बाय | टारगेटः 6500 | स्टॉप लॉसः 6040

SIS | बाय | टारगेटः 500 | स्टॉप लॉसः 440

Published - July 7, 2021, 01:08 IST