कैसे होता है जमीन का दाखिल खारिज? यहां जानें पूरा प्रोसेस

Mutation: प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराने के बाद दाखिल खारिज यानी म्यूटेशन के लिए तहसील में आवेदन दिया जाता है.

कैसे होता है जमीन का दाखिल खारिज? यहां जानें पूरा प्रोसेस

डिजिटल अभियान के तहत अब देशभर में प्रापर्टी से जुड़े दस्तावेज आनलाइन किए जा रहे हैं. कई राज्यों ने यह काम पूरा कर लिया है.

डिजिटल अभियान के तहत अब देशभर में प्रापर्टी से जुड़े दस्तावेज आनलाइन किए जा रहे हैं. कई राज्यों ने यह काम पूरा कर लिया है.

यदि आप किसी फ्रीहोल्ड कॉलोनी में कोई प्लॉट खरीदने की योजना बना रहे हैं डील पक्की करने से पहले उससे जुड़े कागजातों की अच्छी तरह से पड़ताल कर लें. इस मामले में थोड़ी सी लापरवाही आपके खून-पसीने की कमाई को पानी में डुबो सकती है. इसलिए सबसे पहले यह पता करें कि आप जिस जगह प्लॉट खरीद रहे हैं वो जमीन अवैध रूप से कब्जाई हुई तो नहीं है. अगर कोई प्रोजेक्ट मुकदमेबाजी में फंसा हुआ है तो उसकी रजिस्ट्री तो हो सकती है, लेकिन दाखिल खारिज नहीं हो पाएगा. इसलिए डील पर तभी मुहर लगाएं जब विक्रेता दाखिल खारिज कराने की हामी भरे.

यहां करना होगा आवेदन

प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराने के बाद दाखिल खारिज यानी म्यूटेशन के लिए तहसील में आवेदन दिया जाता है. इसके आधार पर क्षेत्रीय लेखपाल यह जांच करता है कि जिस व्यक्ति ने प्रॉपर्टी बेची है वह उसके नाम पर खतौनी है या नहीं.

खतौनी में नाम होने पर लेखपाल इस फाइल को प्रमाणित करके आगे बढ़ाता है. इसके बाद यह फाइल कानूनगो के पास होते हुए तहसीलदार के पास पहुंचेगी.

सामान्य तौर पर यह प्रक्रिया 45 दिन में पूरी हो जानी चाहिए. उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में इस कार्य को घर बैठे ऑनलाइन भी कराया जा सकता है.

आपत्ति का मौका

आमतौर पर खरीदार इस काम को किसी न किसी वकील के जरिए ही कराता है. तहसीलदार के यहां से सभी मामलों की सूची बनाकर अलग-अलग कोर्ट को आवंटित किया जाता है.

वाद दाखिल होने के बाद 30 दिनों तक आपत्तियों का इंतजार किया जाता है. इस दौरान विक्रेता को नोटिस जारी करके पूछा जाता है कि क्या यह जमीन आपने ही बेची है?

अगर किसी ने फर्जीवाड़ा करके रजिस्ट्री कराई है तो असली मालिक आपत्ति दर्ज करके दाखिल खारिज की प्रक्रिया को निरस्त करा सकता है. यदि सबकुछ सही पाया जाता है तो खरीदार का नाम राजस्व विभाग के अभिलेखों में चढ़ जाता है.

ऐसे करें ऑनलाइन पड़ताल

डिजिटल अभियान के तहत अब देशभर में प्रापर्टी से जुड़े दस्तावेज आनलाइन किए जा रहे हैं. कई राज्यों ने यह काम पूरा कर लिया है.

मिसाल के तौर पर, अगर आपको गाजियाबाद जिले में किसी प्रापर्टी का ब्योरा देखना है तो इसके लिए http://upbhulekh.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा.

यहां अपने जिले को चुनें फिर तहसील और गांव पर क्लिक करें. जैसे ही आप भूमि का खाता संख्या दर्ज करेंगे उसमें शामिल लोगों के नाम सामने आ जाएंगे. इसके जरिए यह पता चल जाएगा कि इसमें कौन व्यक्ति कितनी भूमि का मालिक है.

Published - November 10, 2021, 05:32 IST