अगले 6-8 महीने में मार्केट्स देंगे अच्छा रिटर्नः नीलेश जैन

जैन का मानना है कि मजबूत कमाई के बाद RIL को गिरावट पर खरीदा जा सकता है. एक बार 2150 को पार करने के बाद इसमें तेजी दिखाई दे सकती है.

nifty bank to take nifty towards 18000: Nilesh Jain

मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच सोमवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले. शुरुआती कारोबार में BSE सेंसेक्स 63 अंक गिरकर 52,913 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी50 15,800 अंक से ऊपर 15,840 के स्तर पर 17 अंक नीचे रहा. सेक्टोरल मोर्चे पर मेटल, फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली, जबकि ऑटो और बैंकिंग शेयरों पर दबाव रहा.

BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में सपाट कारोबार हुआ. इंडिया VIX, वोलैटिलिटी इंडेक्स में 4% का उछाल देखा गया है.

सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन ने निवेशकों को मौजूदा बाजारों में निवेश करने की रणनीति बताई.

जैन ने कहा, “15,800 निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट होगा. निफ्टी बैंक अभी भी अंडरपरफॉर्म कर रहा है लेकिन शुरुआती गिरावट पर ज्यादा चिंता नहीं है. यहां गिरावट वाले बाजार पर खरीदारी बनी हुई है.”

अर्निंग्स के मोर्चे पर जैन का मानना है कि मजबूत कमाई के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को गिरावट पर खरीदा जा सकता है. एक बार 2150 को पार करने के बाद इसमें तेजी दिखाई दे सकती है.

ICICI बैंक पर उनका मानना है कि अर्निंग्स से पहले इसमें एक रैली देखी गई है, हालांकि इसका टारगेट 800 रुपये रखा जा सकता है.

सकारात्मक कमाई के दम पर आईटीसी आगे चलकर बेहतर प्रदर्शन कर सकती है.

वे कहते हैं, “मौजूदा वक्त में खरीदारी सेक्टर और स्टॉक आधारित होनी चाहिए. मुझे विश्वास है कि अगले 6-8 महीनों में बेहतर प्रदर्शन दिखाई देगा और लार्ज-कैप में कंसॉलिडेशन दिखाई देगा.”

स्टॉक सिफारिश

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स | खरीदें | टारगेट: 820 | स्टॉप लॉस: 765

ल्यूपिन | खरीदें | टारगेट: 1230 | स्टॉप लॉस: 1155

Published - July 26, 2021, 12:18 IST