शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुलने के बाद, इक्विटी बेंचमार्क में गिरावट दर्ज की गई. बैंकों और IT शेयरों की सुस्ती ने फार्मा और मेटल्स में आई तेजी को खत्म कर दिया. कमजोर वैश्विक संकेतों का भी मार्केट सेंटीमेंट पर बुरा असर पड़ा. व्यापक बाजार, मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिलाजुला कारोबार हुआ.
दोपहर 1:27 बजे सेंसेक्स 36.28 अंक या 0.07% नीचे 53,122.57 पर था, जबकि निफ्टी 6.65 अंक या 0.04% नीचे 15,917.55 पर था.
कैपिटल वाया ग्लोबल रिसर्च की लिखिता चेपा ने मनी9 से बात की और कहा, “हम IT में मजबूत कमाई के दम पर आज 16,000 के स्तर को हासिल करने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन बाजारों में मजबूती की कमी थी और फाइनेंशियल्स सेक्टर में सुस्ती रही और मार्केट में प्रॉफिट बुकिंग देखी गई. हालांकि इसमें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है और जल्द ही फिर से बाजार में तेजी आएगी.”
जिन सेक्टरों पर निवेशकों को फोकस करना चाहिए उनके बारे में लिखिता चेपा का कहना है कि इस वक्त मार्केट में सेक्टर रोटेशन हो रहा है और अब डिफेंसिव सेक्टरों ने तेजी बना ली है. वे कहती हैं कि इस वक्त IT, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी उनके पसंदीदा शेयरों में हैं. वे कहती हैं कि निवेशकों को अब अपना फोकस लार्जकैप पर करना चाहिए.