Coal India: बेंचमार्क शेयर बाजार सूचकांक IT शेयरों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. सेंसेक्स जहां 60K के नीचे 101 अंक नीचे था, वहीं निफ्टी 17,900 के आसपास कारोबार करते देखा गया. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के राहुल शाह ने मनी9 से बात की कि आगे आने वाले बाजारों से क्या उम्मीद की जाए. उन्होंने कहा “बाजार बहुत कम समय में बहुत तेजी से बढ़े हैं. कई ट्रिगर हैं जो भावनाओं का समर्थन कर रहे हैं और तरलता, खुदरा भागीदारी आदि सहित रैली के अगले चरण में ऐसा करना जारी रख सकते हैं.”
जहां तक उन क्षेत्रों की बात है जो Q2 में बेहतर प्रदर्शन करेंगे, उनका मानना है कि आय वित्तीय के लिए अच्छी हो सकती है, कमोडिटी क्षेत्र भी सकारात्मक आय की रिपोर्ट कर रहा होगा.
“तेल और गैस निवेशकों के रडार पर होना चाहिए. उपभोक्ता विवेकाधीन स्थान भी अगले 3-6 महीनों के परिप्रेक्ष्य में कर्षण देखेंगे”.
उनका मानना है कि बिजली संकट को देखते हुए यह कुछ समय के लिए बनी रह सकती है और इस बीच कोल इंडिया को सबसे ज्यादा फायदा होने के रूप में देखा जा सकता है. स्टॉक के लिए और 20-25% ऊपर की ओर हो सकता है.
SBI | Buy | Target: 550 | Duration: 6 months
RIL | Buy | Target: 3000 | Duration: 6 months